Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

David Warner ने किया संन्यास का ऐलान

10:56 AM Jan 01, 2024 IST | Ravi Kumar

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ David Warner ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। David Warner इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में व्यस्त हैं, 3 जनवरी से सिडनी में होने वाला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच उनका आखिरी टेस्ट भी होने वाला है, जिसका एलान वह पहले ही कर चुके थे।

HIGHLIGHTS 

फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, David Warner ने घोषणा की वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। David Warner ने कहा कि मेरा संन्यास लेने का फैसला काफी बड़ा है। टेस्ट से रिटायर हो रहे बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज़ ने यह भी कहा कि वह वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग बल्लेबाज़ की ज़रुरत पड़ेगी तो वह यह भूमिका दोबारा से निभाने के लिए तैयार हैं।
David Warner ने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौके मिलेंगे, इसके अलावा वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 वर्ल्ड उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

David Warner का क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचपारीरनशतकअर्धशतकसर्वाधिकऔसतस्ट्राइक-रेट      
टेस्ट1112038695263633544.5870.26
वनडे1611596932223317945.3097.26
टी2099992894012410032.88141.30

 

Advertisement
Next Article