Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड “नन्हे फैन” को गिफ्ट के रूप में दिया, लोगों ने जमकर की तारीफ़

बीते बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया।

06:26 AM Jun 13, 2019 IST | Desk Team

बीते बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया।

बीते बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की शतकीय पारी की दम पर 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 307 रन बनाए। 
Advertisement
308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 266 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया। डेविड वार्नर को शानदार शतकीय पारी के लिए प्येलर ऑफ द मैच का खिताब मिला। 

डेविड वार्नर ने दिया अपने नन्हे फैन को अनोखा गिफ्ट

डेविड वार्नर ने मैच के बाद ऐसा काम किया जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया। जब डेविड वार्नर अपना प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम लेकर वापस पवैलियन जा रहे थे तो उस समय उनके फैन्स ऑटोग्राफ के लिए उनसे कह रहे थे। अपने फैन्स का इतना प्यार देखकर डेविड वार्नर भी उन्हें ऑटोग्राफ देने चले गए। उसी दौरान एक नन्हे फैन को डेविड वार्नर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देकर उसे खुश कर दिया। 
नन्हे फैन की तरफ डेविड वार्नर के इस खास अंदाज़  की हर जगह तारीफ हो रही है। क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर डेविड वार्नर का यह वीडियाे शेयर किया गया। क्रिकेट फैन्स ने डेविड वार्नर के इस अंदाज़  की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ की है। 
बच्चे से जब मीडिया ने सवाल किया कि उन्हें डेविड वार्नर का यह गिफ्ट कैसा लग रहा है तो उसनसे जबाव देते हुए कहा बहुत अच्छा लग रहा है। 

यहां देखें वीडियो-


ऐसा ही वाकया 2007 टी20 विश्व कप के फैइनल मैच दौरान हुआ था। 2007 टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हरा कर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उस समय महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक फैन को मैच के बाद टी-शर्ट उतारकर दे दी थी।
 विश्व कप 2019 का 18वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच में ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। लेकिन कल रात से ही मौसम खराब होने की वजह से मैच होने की संभावाना कम नजर आ रही है। 

Advertisement
Next Article