Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेविड वार्नर की बेटी विराट कोहली की है बहुत बड़ी फैन, वीडियो में कही यह बात..

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले 11 साल से क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्डस ध्वस्त और बनाते आ रहे हैं।

08:57 AM Nov 11, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले 11 साल से क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्डस ध्वस्त और बनाते आ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले 11 साल से क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्डस ध्वस्त और बनाते आ रहे हैं। बता दें कि पूरी दुनिया में विराट कोहली की बल्लेबाजी के दर्शक दीवाने हैं। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद हैं। 
Advertisement
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेटर्स के साथ-साथ विराट कोहली के दीवाने उनके बच्चे भी हैं। ये वीडियो एक क्रिकेटर की बेटी का है जो विराट कोहली ही बड़ी फैन में से एक है। दरअसल यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर का है। डेविड की बेटी इस वीडियो में उनके साथ क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दे रही है।
इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वह अपने आपको आई एम विराट कोहली बोल रही है।  ट्विटर पर एक वीडियो डेविड वार्नन की पत्नी कैंडिस वार्नर ने शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि डेविड वार्नर के साथ उनकी बेटी ईवी क्रिकेट खेल रही है। ईवी बल्लेबाजी कर रही है तो डेविड वार्नर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। 
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि डेविड गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी बेटी बल्लेबाजी के लिए अपने आपको तैयार कर रही है। इतना ही नहीं वीडियो में नजर आ रहा है कि वह हर बार अपनी बल्लेबाजी से पहले आई एम विराट कोहली , आई एम विराट कोहली कह रही है। उसके बाद ईवी ने एक शानदार शॉट भी लगाया।

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ने कैप्‍शन में लिखा, इस छोटी बच्ची ने भारत में काफी समय दिया है। वह विराट कोहली बनना चाहती है। इन दिनों डेविड वार्नर अपनी बल्लेबाजी में टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। एक साल का बैन डेविड वार्नर बॉल टैम्परिंग के आरोप में झेल चुके हैं। बैन के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की और आईपीएल में शानदार पारियां खेली। 
बता दें कि आईपीएल में 177 मैच खेलते हुए विराट कोहली ने 5412 रन बनाए हैं। इस दौरान 37.84 का औसत विराट कोहली का रहा है। आईपीएल के बल्लेबाजी लिस्ट में विराट कोहली शीर्ष स्थान पर हैं। जबकि चौथे स्‍थान पर डेविड वार्नर हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेलते हुए 4806 रन 43.17 की औसत से बनाए हैं। 
Advertisement
Next Article