अदालत की सुनवाई के लिए जा रहे पूर्व सरपंच की दिन-दिहाड़े गोलीयां मारकर हत्या
पंजाब के माझे और मालवा के मध्य बसे इलाके व्यास के गांव कामोके के पूर्व सरपंच की 2 मोटर सवार व्यक्तियों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी और दोनों आरोपी मोके से फरार हो गए।
01:48 PM Jul 19, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-ब्यास : पंजाब के माझे और मालवा के मध्य बसे इलाके व्यास के गांव कामोके के पूर्व सरपंच की 2 मोटर सवार व्यक्तियों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी और दोनों आरोपी मोके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह के रूप में हुई है। यह वारदात उस वक्त घटित हुई जब मनमोहन सिंह किसी केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में जा रहे थे। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों समेत मोके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरपंच मनमोहन सिंह अपनी भाभी कुलदीप कौर के साथ बाबा बकाला में किसी केस की सुनवाई संबंधित तारीख के लिए कोर्ट में जा रहे थे। इसी केस में लखविंद्र सिंह नामक एक शख्स भी नामजद था, जब कस्बा भुताला के पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो मनमोहन सिंह को सरेआम गोलियां मारकर भून दिया गया।
जब उन्हें घटना स्थल से उठाकर खून से लथपथ अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत करार दिया। बाबा बकाला के डीएसपी गुरिंद्र सिंह ने बताया कि लखविंद्र सिंह के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement