Day Outing Outfits: कैजुअल डे आउटिंग के लिए माहिरा शर्मा के क्यूट आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
जब बात डे आउटिंग की आती है तो हर कोई हॉट और ग्लैमरस कपड़ों के बजाय कैजुअल और सुपर कंफर्टेबल ऑप्शंस की तलाश करते हैं
अगर आप भी दोस्तों या किसी खास के साथ डे आउटिंग प्लान कर रही हैं तो एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के इन लुक्स को फॉलो कर सकते हैं
माहिरा अक्सर अपने स्टाइलिश वेस्टर्न और खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफे बटोरती नजर आती हैं
माहिरा ने इस सुपर क्यूट लुक में काफी कैजुअल और कंफर्टेबल आउटफिट को स्टाइल किया है।
कैजुअल व्हाइट क्रॉप टॉप, टी-शर्ट, ओवर साइज्ड टी-शर्ट और फुल शर्ट सभी डेनिम के साथ सुपर कूल और स्टाइलिश दिखते हैं।
ज्यादा ताम झाम नही करना चाहती हैं, तो माहिरा शर्मा का यह कूल लुक आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
चिकनकारी कुर्तियां और सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल और कैजुअल होने के साथ आपको बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देती हैं।
अगर आप किसी खास के साथ डे आउटिंग प्लान कर रही हैं, और कंफर्टेबल आउटफिट के साथ सुपर हॉट नजर आना चाहती हैं। तो माहिरा का ये खूबसूरत लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।