Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तारक मेहता शो में वापसी के लिए दया बेन ने रखी थीं ये 3 शर्तें! जानिए क्या शो में लौटेगी दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एहम रोल निभाने वाली दिशा वकानी जिन्हे हम दया बेन के नाम से जानते हैं उन्होंने भी आज से 5 साल पहले शो को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब दिशा की शो में वापस आने की बातें भी सामने आ रही।

05:26 PM May 22, 2022 IST | Desk Team

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एहम रोल निभाने वाली दिशा वकानी जिन्हे हम दया बेन के नाम से जानते हैं उन्होंने भी आज से 5 साल पहले शो को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब दिशा की शो में वापस आने की बातें भी सामने आ रही।

तारक  मेहता का उल्टा चश्मा शायद की किसी को ये शो पसंद नहीं हो।  और शो के साथ साथ लोग इसके किरदार को भी उतना ही पसंद करते हैं।  वैसे तो ी सशो की टीआरपी हमेशा से ही हाई रहती हैं।  लेकिन इधर शो के कई अहम् किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया हैं।  जिसके कारन इसकी  टीआरपी और फैन फोल्लोविंग काफी काम हो गयी हैं।  वही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एहम रोल निभाने वाली  दिशा वकानी जिन्हे हम दया बेन के नाम से जानते हैं उन्होंने भी आज से 5 साल पहले शो को अलविदा कह दिया था।  ऐसे में अब दिशा की शो में वापस आने की बातें भी सामने आ रही। लेकिन कहा ये भी जा रहा हैं की दिशा ने शो में वापसी के 3 शर्तें राखी हैं 
Advertisement
मेकर्स ने दया बेन को वापस लाने की पुरजोर की कोशिस 
दरअसल दिशा इस सीरियल में लीड रोल निभा रहीं थीं। एक्ट्रेस जेठालाल की वाइफ बनीं थीं और उनकी गजब की फैन फॉलोविंग थी. हालांकि,साल 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है।  लेकिन ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी. कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था।  और फिर बार-बार दिशा के मना करने पर मेकर्स में इतना तक कह दिया था की अब ये शो नयी दया बेन के चेहरे से आगे बढ़ेगा
दया बेन ने वापसी के लिए रखे ये 3 शर्त 
वही इन शर्तों में दया बेन ने सबसे पहली शर्त ये राखी थी कि दिशा वकानी प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी।  वहीं, दूसरी शर्त यह थी कि दिशा वकानी, दिन में मात्र 3 घंटे काम करेंगी और तीसरी शर्त थी कि एक्ट्रेस के बच्चे के लिए सेट पर ही अलग से नर्सरी हो जहां वो अपनी नैनी के साथ रह पाए. बहरहाल, अब यह वक्त ही बताएगा कि दिशा कि यह शर्तें मेकर्स मंजूर करते हैं या नहीं।  
 
Advertisement
Next Article