W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

TMKOC में दयाबेन की वापसी पक्की, शो के मेकर असित मोदी ने किया Confirm

TMKOC में नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने किया खुलासा

09:56 AM Apr 15, 2025 IST | Yashika Jandwani

TMKOC में नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने किया खुलासा

tmkoc में दयाबेन की वापसी पक्की  शो के मेकर असित मोदी ने किया confirm
Advertisement

टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर सिटकॉम्स में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार दयाबेन को लेकर चर्चा में है। दर्शकों को सालों से इस चुलबुले और दिलचस्प किरदार की वापसी का इंतजार है। अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद एक बार फिर दयाबेन की वापसी को लेकर फैंस के बीच उम्मीद जग गई है।

असित मोदी ने क्या कहा

बता दें, एक्ट्रेस दिशा वकानी ने दयाबेन के रूप में अपनी खास पहचान बनाई थी, लेकिन पिछले कई सालों से वह शो से दूर हैं और अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों में व्यस्त हैं। इस बीच अब असित मोदी ने यह साफ कर दिया है कि दिशा वकानी की शो में वापसी नहीं होगी, लेकिन एक नई एक्ट्रेस के साथ दयाबेन जरूर लौटेंगी।

शुरू हुआ कास्टिंग प्रोसेस

हाल में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने कहा, “हम शो में दयाबेन के किरदार को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दर्शकों की भावनाएं इस किरदार से जुड़ी हैं और हमें यह बात समझ आती है। बहुत से लोगों का मानना है कि दया भाभी के बिना शो अधूरा लगता है और मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं।”

TMKOC: ‘जेठालाल’ ने पकड़ा प्रोड्यूसर का कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी! Dilip Joshi का Asit Kumarr Modi से हुआ झगड़ा

उन्होंने आगे बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है और जल्द ही उनसे मुलाकात कर फैसला लिया जाएगा। “हमारा मोटिव किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना है, जो दिशा वकानी जैसी एनर्जी और टैलेंट के साथ इस किरदार को निभा सके।”

नहीं लौटेंगी दिशा वकानी

असित मोदी ने यह भी साफ किया कि दिशा वकानी अब इस किरदार को दोबारा नहीं निभाएंगी। वह पिछले कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं और फिलहाल अपना पूरा समय परिवार को दे रही हैं। हालांकि उनके फैंस आज भी उन्हें ‘दयाबेन’ के रोल में स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्र हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स दयाबेन के रोल के लिए किसे फाइनल करते हैं और क्या वो एक्ट्रेस दिशा वकानी की कमी को पूरा कर पाएगी या नहीं।

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×