Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DDCA की एजीएम में हाथापाई, गंभीर ने कहा इसे भंग कर दो

राजनीति और विवादों के दलदल में फंसे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में चल रहा आपसी विवाद रविवार को उस समय और गहरा गया जब इसकी एजीएम में हाथापाई जैसा शर्मनाक नजारा देखने को मिल गया।

04:08 PM Dec 29, 2019 IST | Shera Rajput

राजनीति और विवादों के दलदल में फंसे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में चल रहा आपसी विवाद रविवार को उस समय और गहरा गया जब इसकी एजीएम में हाथापाई जैसा शर्मनाक नजारा देखने को मिल गया।

राजनीति और विवादों के दलदल में फंसे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में चल रहा आपसी विवाद रविवार को उस समय और गहरा गया जब इसकी एजीएम में हाथापाई जैसा शर्मनाक नजारा देखने को मिल गया। 
Advertisement
दिल्ली के पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब पूर्वी दिल्ली से सांसद बन चुके गौतम गंभीर ने इस घटना पर खासी नाराजगी जताई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इस मामले में दखल देखने और दिल्ली की क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से भंग करने के लिए कहा है। 
डीडीसीए की एजीएम में हाथापाई की घटना की वीडियो क्लिपिंग इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें सा़फ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मंच पर एक-दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। गंभीर ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए अपने ट्वीट में बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वह इस मामले को देखे और दिल्ली क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से भंग कर दे। 
गंभीर ने इसके साथ में एजीएम जैसी महत्वपूर्ण बैठक में हाथापाई की इस घटना में शामिल लोगों पर प्रतिबंध या आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 
उन्होंने अपने ट्वीट में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से यह आग्रह किया है। जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। 
उल्लेखनीय है कि डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने दिल्ली की क्रिकेट ज्यादा राजनीति का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्ती़फा दे दिया था। 
इस बीच डीसीसीए ने कोलकाता के एक होटल में दिल्ली की अंडर-23 टीम के दो खिलाड़यों के एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है। दिल्ली की अंडर-23 टीम कोलकाता में बंगाल के खिलाफ सीके नायुडू मैच खेल रही है। समिति गठित करने का फैसला एजीएम में लिया गया।
Advertisement
Next Article