Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

De De Pyaar De 2 Movie Review: क्या Rukul Preet के सामने फीके पड़ गए Ajay Devgn या फिल्म में है कोई नया Twist?

08:41 AM Nov 14, 2025 IST | Tamanna Choudhary

De De Pyaar De 2 Movie Review: Ajay Devgn और Rakulpreet स्टारर फिल्म "De De Pyaar De 2" आज यानि 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बता दें, ये एक रोमांस-कॉमेडी फिल्म है, जो 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म "De De Pyaar De" का सीक्वल है. लेकिन इसी बीच सवाल ये है कि क्या Ajay Devgn और Rakulpreet की जोड़ी इस बार भी दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं? चलिए जानते है विस्तार से…

फिल्म की कहानी

Advertisement

De De Pyaar De 2 Movie Review: इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर पहले पार्ट की कहानी को छोड़ा गया था। बता दें, फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि Ajay Devgn यानि आशीष मेहरा , Rakulpreet यानि आयशा खुराना को अपने परिवार से मिलवाते है और अपने रिश्तें के बारे में बताते हैं। वहीं अब "दे दे प्यार 2" में आयशा खुराना आशीष को अपने परिवार से मिलवाती है और इस दौरान आयशा का परिवार उनके रिश्ते बारे में सुनकर कैसे रिएक्ट करता है? उनके रिश्ते को अपनाता है या नहीं? इन्हीं सवालों के साथ पूरी फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।

एक्टिंग

De De Pyaar De 2 Movie Review: De De Pyaar De 2  में Ajay Devgn और Rakulpreet के अलावा R. Madhavan , Meezaan Jafri, Jaaved Jaaferi, Ishita Dutta, Gautami Kapoor की भी अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। एक्टिंग की बात की जाए तो इस बार अजय देवगन एक्टिंग की चमक थोड़ी फीकी पड़ती हुई नज़र आई। लगातार पूरी फिल्म में अजय देवगन का एक ही फेस एक्सप्रेशन देखने को मिला, जो ऑडियंस को थोड़ा निराश कर सकता है।

वहीं इस बार Rakulpreet एक्टिंग के मामले में अजय देवगन पर भारी पड़ती नज़र दिखी। हालांकि कुछ जगहों पर आपको रकुल की एक्टिंग थोड़ी ओवर लग सकती है। फिल्म में जावेद जाफ़री और आर माधवन ने अपने किरदार को बख़ूमी निभाया और कहा जा सकता है कि आर माधवन ने अपने किरदार से इस फिल्म में जान डाल दी।

निर्देशन और लेखन

De De Pyaar De 2 Movie Review: टी-सीरीज़ फिल्म्स और लव फिल्म्स द्वारा निर्मित "दे दे प्यार दे 2" का निर्देशन Anshula Sharma  द्वारा किया गया है। वहीं इस फिल्म के डायलॉग्स को Luv Ranjan  और  Tarun द्वारा लिखे गए है। फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स और पंच लाइंस दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। हालांकि फिल्म का निर्देशन कुछ जगहों पर थोड़ा स्लो नजर आता है।

देखें या नहीं?

De De Pyaar De 2 Movie Review: अगर आप टाइम पास करने के लिए फैमिली के साथ कॉमेडी और रोमांस से भरी एक हल्की-फुल्की मूवी देखना चाहते हैं तो" दे दे प्यार दे 2" आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन को सकती है, जिसे आप एक बार तो जरूर देख सकते हैं। PunjabKesari.Com इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।

 

Also Read: 2020 Delhi Movie Review : दिल्ली दंगो पर आधारित फिल्म 2020 Delhi, जाने फिल्म में कितनी सच्चाई है ?

Advertisement
Next Article