Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डिविलियर्स और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया 

NULL

10:57 PM Mar 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

पोर्ट एलिजाबेथ : अनुभवी एबी डिविलयर्स के शतक से पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने कैगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी से दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम झकझोर कर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 180 रन बनाये हैं और वह अब भी दक्षिण अफ्रीका से केवल 41 रन आगे है। डिविलियर्स ने 126 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों विशेषकर वर्नोन फिलैंडर (36) और केशव महाराज (30) से अच्छा सहयोग मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 382 रन बनाकर 139 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 243 रन बनाये थे।

इसके बाद तेज गेंदबाज रबाडा ने कहर बरपाया। उन्होंने अब तक 38 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। आस्ट्रेलियाई दारोमदार मिशेल मार्श पर है जो स्टंप उखड़ने के समय 39 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। रबाडा ने डेविड वार्नर (13) को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया। पहले स्पेल में रबाडा की तेजी देखने लायक थी। तब उनकी सबसे तेज गेंद की रफ्तार 151 किमी थी। कैमरून बैनक्राफ्ट (24) ने लुंगी एनगिडी की गेंद विकेटों पर खेली जबकि बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने चाय के विश्राम से पहले स्टीवन स्मिथ (11) का कीमती विकेट लिया। उन्होंने आस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेट के पीछे कैच कराया।

रबाडा ने चाय के विश्राम के तुरंत बाद शान मार्श (एक) को विकेटकीपर क्विंटन डिकाक के हाथों कैच कराया और फिर उस्मान ख्वाजा (75) को पगबाधा आउट किया। ख्वाजा ने दिन के आखिरी क्षणों में अपना विकेट गंवाने से पहले मिशेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की। इससे पहले डिविलियर्स ने फिलैंडर के साथ आठवें विकेट के लिये 84 और महाराज के साथ नौवें विकेट के लिये 58 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। डिविलियर्स ने शुरू से ही गेंदबाजों को निशाने पर रखा तथा अपना कुल 22वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 146 गेंदें खेली तथा 20 चौके और एक छक्का लगाया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article