Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan Assembly में गतिरोध खत्म, छह Congress विधायकों का निलंबन रद्द

Rajasthan Assembly: CM भजन लाल शर्मा के हस्तक्षेप से सुलझा

03:09 AM Feb 28, 2025 IST | Himanshu Negi

Rajasthan Assembly: CM भजन लाल शर्मा के हस्तक्षेप से सुलझा

राजस्थान विधानसभा में लगभग एक सप्ताह से चल रहा गतिरोध मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हस्तक्षेप से सुलझ गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा स्पीकर के प्रति विधायक के आचरण के लिए माफी मांगने के बाद राज्य प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

विधायकों का निलंबन रद्द

बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में एक टिप्पणी की, जिसे कांग्रेस विधायकों ने आपत्तिजनक माना। माफी मांगने और टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने की मांग के बावजूद, मुद्दा पूरी तरह से गतिरोध में बदल गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि सदन में छह कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि गतिरोध सात दिन तक नहीं चलना चाहिए था। विधानसभा अध्यक्ष और सदन के नेता को पहले दिन ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

कांग्रेस विधायक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई कथित ‘दादी’ टिप्पणी को लेकर विरोध किया गया। वहीं भाजपा नेताओं ने मंत्री का समर्थन किया और टिप्पणी में किसी भी अपमानजनक इरादे से इनकार किया, कांग्रेस विधायकों ने टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की है। बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हकीम अली खान और संजय कुमार समेत छह कांग्रेस विधायकों को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने निलंबित कर दिया था।

Advertisement
Next Article