
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसने भी इस वीडियो को देखा है वह भावुक हो गया है। यह वीडियो बहुत ही खूबसूरत है यकीन आप भी इसे देखकर भावुके हो जांएगे। इस वीडियो को ट्विटर पर @RexChapman नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जिसे सुनाई नहीं देता है।

बता दें कि इस शख्स की बेटी हुई है और इस वीडियाे में वह अपनी बेटी के साथ बात करते हुए नजर आ रहा है। अब आप प सोच रहे होंगे कि यह शख्स सुन नहीं सकता तो अपनी बेटी से कैसे बात कर रहा है। तो बता दें कि यह अपनी नवजात बेटी से साइन लैंग्वेज में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।

व्यूज मिल चुके हैं इस वीडियो को 5.7 मिलियन
19 अक्टूबर को ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया था। अब तक 5.7 मिलियन बार लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को देखकर थोड़े भावुक भी हो गए हैं। इस वीडियो में पिता से नवजात बेटी बात नहीं कर रही है लेकिन वह अपने पिता को एकटक देखती नजर आ रही है। नवजात बच्ची चुपचाप पिता के गोद में सुकून से लेटी हुई है।
This hearing-impaired father expressing love to his newborn daughter in sign-language is the definitely Twitter content I’m here for...💪😍😇😊🔥 pic.twitter.com/CEvINcmRaX
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 18, 2019
मैं डैडी हूं तुम्हारा और प्यार करता हूं
सोशल मीडिया पर कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें साइन लैंग्वेज समझ में आती है और वह बताने की कोशिश भी कर रहे हैं कि अपनी बेटी से आखिर पिता क्या कह रहा है।
Translation: "Daddy. I'm your daddy. I love you. You're a beautiful girl. Your eyes are such a beautiful color, bright green! Just beautiful! What a cute smile! I love you. You're a cutie. That's a warm blanket. I love you. I love you. You're beautiful. Cute"
— Shengy99 (@Shengy99) October 18, 2019
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, वह अपनी बेटी से कह रहे हैं, डैडी, मैं तुम्हारा डैडी हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम बहुत ही खूबसूरत लड़की हो साथ ही आंखें भी तुम्हारी बहुत सुंदर हैं। मुस्कान भी तुम्हारी बहुत अच्छी है। मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम क्यूटी हो। मैं बहुत प्यार करता हूं तुमसे।
फर्क क्या पड़ता है
2.Love does not need sound. It is an embedded app, in our DNA, and needs no adapters, translators or API’s... activated as needed!
— Mohan Subramanian (@TheReelMohan) October 18, 2019
3.I am CRYING. look at her looking up at him. 💕
— Treebeard, some call me (@socialkosplay) October 18, 2019
4.I actually feel happy for the first time in weeks.
— Mx. desi Cooper ⚧ (they/them) (@desikitteh) October 19, 2019
5.😂😂💪💪😍😍😍
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 19, 2019
@Joepcro pic.twitter.com/7LhbzXF1xw
— russell colley (@coach_russ18) October 19, 2019
इस वायरल वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है उसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला है। यह शख्स कहां रहता है यह वीडियो कहां की है। इन बातों के बारे में नहीं पता चल पाया है। हालांकि फर्क तो कुछ नहीं पड़ता है क्योंकि इस दनिया में प्यार से बड़ी दूसरी कोई चीज नहीं है।