Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DRS विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पीछे कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। वहीं इस सीरीज को जीतने के लिए अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी चमकदार प्रदर्शन किया।

05:57 PM Jan 15, 2022 IST | Desk Team

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पीछे कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। वहीं इस सीरीज को जीतने के लिए अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी चमकदार प्रदर्शन किया।

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पीछे कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। वहीं इस सीरीज को जीतने के लिए अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी चमकदार प्रदर्शन किया। वहीं सीरीज पर अपना कब्जा कर लेने के बाद अब डीन एल्गर ने केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद अहम बयान दिया है।
Advertisement
डीन एल्गर ने कहा, DRS विवाद की वजह से उनकी टीम को भारत के विरुद्ध अंतिम टेस्ट में लक्ष्य तक पहुंचने का टाइम मिल गया। क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का ध्यान भटक गया था। गौरतलब है कि तीसरे दिन डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट देने के फैसले को तीसरे अंपायर ने बदल दिया, क्योंकि हॉकआई तकनीक में गेंद को स्टंप्स के ऊपर से जाते हुए दिखाया गया।

डीन एल्गर ने ली भारतीय टीम की चुटकी 
34 साल के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, इससे हमें समय मिल गया और हमने तेजी से रन बनाए। इसके चलते लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। उस समय वे मैच के बारे में भूलकर जज्बाती हो गए थे। मुझे इसमें काफी मजा आया। शायद भारतीय खिलाड़ी दबाव में थे और हालात उनके अनुकूल नहीं थे, जबकि उन्हें इसकी आदत नहीं है। 
आगे कप्तान ने कहा,  हम बेहद खुश थे, लेकिन तीसरे और चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी थी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हमें अतिरिक्त अनुशासन के साथ अपने नेचुरल गेम पर अडिग रहकर खेलना था। मालूम हो ,अफ्रीकी एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट देने का फैसला तीसरे अंपायर ने बदल दिया था, क्योंकि रिव्यू में गेंद स्टंप्स से निकल रही थी। ऐसे में डीआरएस निर्णय के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी नाराज दिखाई दिए और बयानबाजी करने लग गए थे।
कुलमिलाकर  इस पूरे विवाद का दक्षिण अफ्रीका को अच्छा खासा फायदा मिला। मेजबान टीम ने उस समय आगे 8 ओवर में 40 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। जिसके बाद टीम ने चौथे दिन आसानी से 111 रन बना लिए। साथ ही उन्होंने मैच और सीरीज को अपने नाम कर लिया।
Advertisement
Next Article