हिरासत में मौत : आप ने कहा गृह मंत्री पद छोड़े कैप्टन
03:12 PM May 26, 2019 IST | Shera Rajput
आप की ओर से जारी बयान के अनुसार श्री चीमा ने कहा कि आरोप है कि जसपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत के बाद पुलिस अधिकारी नरिन्दर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने लाश नहर फेंक दी थी। बाद में नरिन्दर सिंह की आत्महत्या भी दिल दहला देने वाली वारदात है।
आम आदमी पार्टी (आप) नेता व पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा ने 18 मई को फरीदकोट पुलिस की हिरासत में 19 वर्षीय नौजवान जसपाल सिंह की मौत और उसकी लाश खुर्द-बुर्द करने के पूरे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से गृह मंत्री के तौर पर इस्तीफे की मांग आज की।
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर इस घटना को लेकर ‘उदासीन‘ और ‘गैरजिम्मेदाराना‘ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गृह मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए और यह अहम जिम्मेदारी किसी अन्य काबिल मंत्री को सौंप देनी चाहिए, जो बेकाबू पुलिस तंत्र को अनुशासन में रख सके और जवाबदेह बना सके।
Advertisement
Advertisement