टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लगातार बारिश के बीच मकान की छत गिरने से बाप-बेटे की मौत, मां-पुत्र गंभीर जख्मी, जनजीवन प्रभावित

बीते दिन हुई बारिश के बीच जहां लोगों ने खुशगवार मौसम का आनंद उठाया, वही धीरे-धीरे मूसलधार बारिश में तबदीली होते ही लोगों के लिए आफत बन गई। इसी बीच

07:53 PM Sep 23, 2018 IST | Desk Team

बीते दिन हुई बारिश के बीच जहां लोगों ने खुशगवार मौसम का आनंद उठाया, वही धीरे-धीरे मूसलधार बारिश में तबदीली होते ही लोगों के लिए आफत बन गई। इसी बीच

लुधियाना-नवांशहर : बीते दिन हुई बारिश के बीच जहां लोगों ने खुशगवार मौसम का आनंद उठाया, वही धीरे-धीरे मूसलधार बारिश में तबदीली होते ही लोगों के लिए आफत बन गई। इसी बीच पंजाब के नवाशहर स्थित गांव चूहड़पुर में मुसलाधार बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई, जिसमें रहने वाले बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी और दूसरा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हुए है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उधर बरनाला में भी बारिश के कारण झुगी-झोपड़ी में रहने वाली एक युवती की डूबने के कारण मौत हुई है। बरनाला के गांव शाहिना के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन कर्मसिंह मल्ली स्टेडियम के पास लंबे वक्त से रह रहे झुगी-झोपड़ी वाले नाथों के घर बारिश के तेज पानी में डूबने के कारण उक्त युवती की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु युवती की देह को अस्पताल भेज दिया है।

दीवान का कार्यभार चलाने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी। देर रात नवांशहर के एक पोल्ट्री फार्म की छत गिरने के कारण 2 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य जख्मी हुए है। बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म में एक प्रवासी परिवार लंबे समय से रह रहा था। जो भारी बारिश के कारण उनकी छत गिर गई और समस्त परिवार मलबे के नीचे दब गया। घटना की जानकारी आज उस समय लगी जब पोल्ट्री फार्म में काम करने वाला नौजवान मोहित ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। जिसके बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।

प्रवासी मजदूर मोहित और उसकी मां कन्यामती ने बताया कि परिवार का 36 वर्षीय मुखिया मोहन महातो और उसका 10 वर्षीय बेटा गर्जेश एक ही बैड पर सो रहे थे। दोनों पर छत का गार्डर गिरने से मौत हुई है। जबकि दूसरे बैड पर मृतक की 32 वर्षीय पत्नी शीला और उसका गंूगा बेटा 14 वर्षीय खेमराज अन्य गार्डर के नीचे दब गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर ऐम्बूलेस द्वारा नवांशहर स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह घटना रात 12 बजे घटित हुई और सुबह 8 बजे लोगों को इसके बारे में पता लगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article