W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में मौत पर हस्ताक्षर : जहरीली शराब ने रचाया तांडव, 3 अलग-अलग जिलों में कई दर्जनों की मौत

पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर, अजनाला और बटाला के अलग-अलग गांवों में नकली- जहीरी शराब पीने से कई दर्जन लोग मौत की आगोश में समा गए।

11:54 PM Jul 31, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर, अजनाला और बटाला के अलग-अलग गांवों में नकली- जहीरी शराब पीने से कई दर्जन लोग मौत की आगोश में समा गए।

पंजाब में मौत पर हस्ताक्षर   जहरीली शराब ने रचाया तांडव  3 अलग अलग जिलों में कई दर्जनों की मौत
लुधियाना-अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर, अजनाला और बटाला के अलग-अलग गांवों में नकली- जहीरी शराब पीने से कई दर्जन लोग मौत की आगोश में समा गए। जिला अमृतसर स्थित पुलिस स्टेशन तरसिक्का के गांव मुछल में जहरीली शराब पी कर मरने वाले व्यक्तियों की गिनती 9 हो चुकी है। मारे गए पांच  लोगों के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा चाहे देर रात हुई 5 मौतों को अलग-अलग बीमारियों से जोडक़र बताया जा रहा है। इससे पहले जहरीली शराब पीने के कारण 7 मौतों क पुष्टि हुई है। गांव के 2 अन्य व्यक्ति भी शराब पीने से बीमार होने के कारण जेरे-इलाज है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गरीब परिवारों ने सरकार से पुरजोर मांग की है कि उनके बीमार व्यक्तियों का इलाज सरकारी खर्चे से करवाया जाएं जबकि सीमावर्ती जिले बटाला की घनी आबादी क्षेत्र हाथीगेट के नजदीक मुहलिया में बीती रात 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। 
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शराब इतनी ज्यादा जहरीली थी कि मृतकों को मौत तड़प-तड़प कर हुई। एक शख्स ने मरते वक्त अपने नजदीकियों को बताया कि उसने फौजन नाम की एक औरत से शराब खरीदकर पी थी। मरने वालों में बूटा राम मुहल्ला काजीमेरी, कालू और बिल्ला है। कुछ परिवारों ने सुबह सवेरे ही अपने मृतकों का सूरज निकलने से पहले संस्कार कर दिया। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं कर पा रहा। जबकि तरनतारन जिले में एक दर्जन से अधिक मौते हुई है। कुछ लोग सिविल अस्पताल तरनतारन में शामिल है। 
उधर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों की न्यायिक जांच के हुकम दिए है। जहरीली शराब पीने के कारण हुई 21 मौतों की मुख्यमंत्री ने इनके पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का वायदा किया है और पुलिस को जहरीली शराब पिलाने वाले का पर्दा फाश करने के हुकम दिए है।  विधानसभा हलका जंडियालागुरू की पुलिस चौकी टांगरा के गांव मुछल के 6 और टांगरा गांव के 1 शख्स की मौत हुई है। मुछल के 6 लोगों में दलबीर सिंह, बलविंद्र सिंह, मंगल सिंह, गुरप्रीत सिंह, कृपाल सिंह काली और कश्मीर सिंह समेत 7वे शख्स का नाम बलदेव सिंह बताया जा रहा है। बलदेव सिंह गांव मुछल का ही दामाद है और गांव टांगरा का रहने वाला है। अस्पताल में भर्ती कश्मीर सिंह ने परिवारिक सदस्यों को बताया कि उसने गांव की ही एक मशहूर महिला से अलकोहल युक्त तैयार शराब लेकर पी थी। उधर कई गांवों में लोग खामोशी से जहरीली शराब के बारे में दबी जुबां से बातें कर रहे है। हालांकि इस गिरोह के पीछे खाकी और खादी का काफी रसूख बताया जा रहा है।
उधर, पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि मौत के पहले पांच मामले अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र मैं मुच्छल और टांगरा गांव में सामने आए थे। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×