W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RG Kar Case: आरोपी संजय रॉय की सजा के ऐलान से पहले सियालदह कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा

सियालदह कोर्ट में संजय रॉय की सजा पर फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

05:25 AM Jan 20, 2025 IST | Himanshu Negi

सियालदह कोर्ट में संजय रॉय की सजा पर फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

rg kar case  आरोपी संजय रॉय की सजा के ऐलान से पहले सियालदह कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा
Advertisement

आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया गया है, आज  सियालदह अदालत दोषी को सजा सुनाएगी। सजा सुनाने से पहले अदालत और आस-पास के इलाकों के बाहर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती है। कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कॉमनर्स के साथ-साथ पुलिस के पांच सहायक कॉमनर्स, 14 इंस्पेक्टर, 31 सब-इंस्पेक्टर, 39 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 299 कांस्टेबल और 80 महिला पुलिस कर्मियों को मैदान में तैनात करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि मामले में एक से अधिक लोग शामिल थे और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले को आगे नहीं बढ़ाया। सलीम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​केवल वही दोहरा रही हैं जो ममता बनर्जी ने कहा। माकपा नेता ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है और लोग तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पीड़िता के माता-पिता को न्याय नहीं मिल जाता।

सियालदाह सिविल और क्रिमिनल कोर्ट ने शनिवार को संजय रॉय को आरजी कर ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,66, 103/1 लगाई गई।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×