Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड में ईगास-बग्वाल पर अवकाश की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में दीवाली के 11 दिन बाद मनाए जाने वाले लोकपर्व ईगास-बग्वाल पर सरकारी छुटटी की घोषणा की है ।

04:49 AM Oct 26, 2022 IST | Shera Rajput

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में दीवाली के 11 दिन बाद मनाए जाने वाले लोकपर्व ईगास-बग्वाल पर सरकारी छुटटी की घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में दीवाली के 11 दिन बाद मनाए जाने वाले लोकपर्व ईगास-बग्वाल पर सरकारी छुटटी की घोषणा की है ।
Advertisement
पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने ईगास-बग्वाल पर राजकीय अवकाश की घोषणा की थी।
अवकाश की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईगास-बग्वाल हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है और उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारंपरिक त्योहारों से जुङी रहे, यह हमारा उद्देश्य है।’’
एक ट्वीट द्वारा यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय भाषा में लिखा, ‘‘आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला। लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको । हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।’’
हिंदी में उनका कहना था, ‘‘ ‘आइए, हम सब मिलकर इगास मनाएं और नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से जोडें । लोकपर्व ‘इगास’ हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है । इस पर्व को और विशेष बनाने के लिए इस दिन हमारे राज्य में छुटटी रहेगी ताकि हम सब यह त्योहार अपने कुटुंब, गांव में धूमधाम से मना सकें । हमारी नई पीढ़ी भी हमारे पारंपरिक त्योहारों से जुडें,यह हमारा उददेश्य है ।’’
 
Advertisement
Next Article