W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिस्टल के साथ डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद जेलर व सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर दीपक शर्मा बर्खास्त

11:03 PM Aug 09, 2024 IST | Shubham Kumar
पिस्टल के साथ डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद जेलर व सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर दीपक शर्मा बर्खास्त

Deepak Sharma Jailer: सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिस से जुड़े लोग कानून तोड़ते नजर आते हैं और लगातार ऐसी लापरवाही की वीडियोज वायरल होते हैं। कुछ ऐसे ही वीडियोज के कारण दिल्ली की तिहाड़ जेल के एक अधिकारी और सोशल मीडिया पर मशहूर जेलर को कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

जेलर साहब! का 'तमंचे पर डिस्को' VIDEO: जेलर दीपक शर्मा ने बर्थ-डे पार्टी में पिस्टल हवा में लहराते हुए लचकाई कमर, लग चुका कैदियों से वसूली का ...

Advertisement

Advertisement

दरअसल, यह कार्यवाई तिहाड़ जेल के जेलर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीपक शर्मा पर हुई अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अधिकारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक पार्टी में कथित तौर पर पिस्तौल लहराते हुए नाचते नजर आये थे।

नायक नहीं, खलनायक है तू' जब तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा ने इस गाने पर किया डांस, लहराई पिस्टल - New Delhi Tihar Jail controversial jailer Deepak Sharma villain dance waved pistol
इस तस्वीर में साफ दिख रहा है  कि  जेलर दीपक शर्मा  किसी समारोह में पिस्टल लहराते दिख रहे हैं 

कुछ गोलियां भी चलाई गई - प्रत्यक्षदर्शी

अट्ठारह सेकंड के वीडियो क्लिप में मंडोली जेल में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात दीपक शर्मा पूर्वी दिल्ली में एक नेता द्वारा आयोजित पार्टी में बॉलीवुड गाना खलनायक हूं मैं पर झूमते हुए दिखे थे। उनके साथ दो लोग नाचते हुए दिखे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी में हवा में कुछ गोलियां भी चलाई गई थीं। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर सकी। एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया है और जेल नंबर 15 के अधीक्षक को Factful Report जांच सौंपी गई है, जहां वह तैनात थे।

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को भी एक पत्र लिखा है। शर्मा सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह नियमित रूप से जिम में व्यायाम करते हुए अपनी रील पोस्ट करते हैं।
जेल अधीक्षक के रूप में शर्मा तिहाड़ जेल में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की बैरक पर छापेमारी में शामिल थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×