Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हॉलीवुड चॉइस अवार्ड में दीपिका और प्रियंका ने जबरदस्त जलवा बिखेरा

NULL

12:33 PM Jul 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

कुछ समय पहले, हमने बताया था कि दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड फ़्लिक xXx: रिटर्न ऑफ क्सेंडर केज के लिए चॉइस एक्शन मूवी एक्ट्रेस कैटेगरी में नामित किया गया है, लेकिन अब उन्हें और 4 केटेगरी के लिए नामित किया गया है। हमें निश्चित रूप से यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि डिप्पी को दूसरे कुछ श्रेणियों में नामित किया गया है।

Advertisement
दीपिका और उनके XXX सह-स्टार रूबी रोज को फिल्म में उनकी क्रॉलिंग केमिस्ट्री के लिए चॉइस मूवी शिप श्रेणी में नामांकित किया गया है। दीपिका को चॉइस ब्रेकआउट मूवी स्टार कैटेगरी और चॉइस फीमेल हॉटी में भी नामित किया गया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा को चॉइस मूवी विलेन श्रेणी में नामित किया गया है।

आपको बता दें , XXx:रिटर्न ऑफ क्सेंडर केज, डी.जे. कार्सा द्वारा निर्देशित है और एफ स्कॉट फ्रैज़ियर द्वारा लिखित है। फिल्म में वीन डीजल, डोनि येन, दीपिका पादुकोण, क्रिस वू, रूबी रोज़, टोनी जा, नीना डोबेरेव, टोनी कोलेट, और शमूएल एल जैक्सन शामिल हैं। यह XXx फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है और एक्सएक्सएक्स और एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ द यूनियन के बाद तीसरा सेकुअल है। दीपिका का ये फिल्म इस वर्ष जनवरी में रिलीज़ की गयी थी ।

दूसरी ओर बेवाच सेठ गॉर्डन द्वारा निर्देशित है और उसी नाम की टेलीविज़न श्रृंखला पर आधारित है। मार्क स्विफ्ट और डेमियन शैनन द्वारा लिखित, इस फिल्म में ड्वाइन जॉनसन, जैक एफ्रॉन, प्रियंका चोपड़ा, एलेक्जेंड्रा दददारियो, केली रोहरबैच, जॉन बास, और इलफानेश हडेरा शामिल हैं। यद्यपि फिल्म को बीओ में मिश्रित समीक्षा मिली, लेकिन प्रियंका के प्रदर्शन को समीक्षकों ने सराहा और इसी वजह से आज वो चॉइस अवार्ड्स के लिए नामांकित हुई है ।

आइये एक नज़र डालते है दीपिका और प्रियंका की नामांकन श्रेणी पर :

हॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ नामांकन में आना ही इन दोनों स्टार्स के लिए बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों ये दोनों नायिकाएं हॉलीवुड में आपका परचम इसी तरह आगे बढ़ाती रहेंगी।

Advertisement
Next Article