Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी इस हरकत की वजह से जमकर ट्रोल हुईं दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia)

04:50 PM Nov 29, 2023 IST | Nisha Pathak

सीरियल रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। दीपिका ने माता सीता के रोल को बखूबी निभाया है। दर्शको के मन में भी उनकी छवि मां सीता के रूप में ही बनी हुई है। इसी लिए एक्ट्रेस से की एक तस्वीर मात्र से उनके फैंस नाराज हो जाते हैं। दरअसल दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउण्ट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अपने पति की गोद में बैठी नजर आ रहीं हैं। इस तस्वीर के देखकर कुछ यूजर्स भड़क गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Advertisement

 

गोद में पति की बैठने से नाराज फैंस

दरअसल 23 नवंबर को दीपिका चिखलिया और उनके पति हेमंत टोपीवाला की शादी की सालगिरह थी। इस फोटो को दीपिका ने अपनी सालगिरह पर पोस्ट किया था। इस तस्वीर के कैप्शन में अपने पति को बधाई देते हुए लिखा, ‘हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि आप मेरी जिंदगी की चट्टान हैं, आपको पाकर मै धन्य हो गई।’ दीपिका ने इस पोस्ट में और भी कई वीडियो फोटोज अपलोड किए थे, लेकिन इस तस्वीर को देख कर फैंस भड़क गए। यूजर्स का उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया। लोगों को उनका पति की गोद में इस तरह बैठना आपत्तिजनक लगा।

 

 

 

दीपिका को कई फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर शादी की सालगिरह की बधाई दी, लेकिन जिन लोगों को ये तस्वीर पसंद नहीं आयी उन्होने कमेंट सेक्शन में अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये सोशल मीडिया अच्छे अच्छों का दिमाग खराब कर देती है, मैडम आपने एक बहुत बड़े किरदार को निभाया है जिस किरदार की पूजा भारत के घर-घर मे होती है ,आपको इसकी अहमियत को समझना ही पड़ेगा’।

Advertisement
Next Article