W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Deepika Padukone से लेकर Jennifer Winget तक...Kartik Aaryan की हिरोइन बनने के लिए इन एक्ट्रेसेज में है कड़ी टक्कर

फिल्मी गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई एक्ट्रेसेज के नाम वायरल हो रहे हैं। इन नामों में बी-टॉउन की टॉप एक्ट्रेसेज के साथ-साथ टीवी एक्टेसेज का नाम भी शामिल है। आइए जानते है इस रेस में बॉलीवुड की कितनी एक्ट्रेस शामिल है।

04:43 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

फिल्मी गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई एक्ट्रेसेज के नाम वायरल हो रहे हैं। इन नामों में बी-टॉउन की टॉप एक्ट्रेसेज के साथ-साथ टीवी एक्टेसेज का नाम भी शामिल है। आइए जानते है इस रेस में बॉलीवुड की कितनी एक्ट्रेस शामिल है।

deepika padukone से लेकर jennifer winget तक   kartik aaryan की हिरोइन बनने के लिए इन एक्ट्रेसेज में है कड़ी टक्कर
Advertisement

हाल ही में निर्देशक अनुराग
बासु ने आशिकी 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन मेल लीड
में नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फीमेल लीड को जानने के लिए
काफी एक्साइटेड है। फिल्मी गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई एक्ट्रेसेज के
नाम वायरल हो रहे हैं। इन नामों में बी-टॉउन की टॉप एक्ट्रेसेज के साथ-साथ टीवी
एक्टेसेज का नाम भी शामिल है। आइए जानते है इस रेस में बॉलीवुड की कितनी एक्ट्रेस
शामिल है।

इन एक्ट्रेसेज के नाम हैं
रेस में सबसे आगे

आशिकी और आशिकी 2
बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म ‘आशिकी 2‘ में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही थी। फैंस को श्रद्धा इस रोल में काफी पसंद आई थी। अब
एकबार फिर श्रद्धा का नाम फिल्मी गलियारों में चर्चा में है।

फिल्म में फिमेल लीड
रोल के लिए दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। कार्तिक और दीपिका की जोड़ी बड़े
पर्दे पर नजर नहीं आई है। हालांकि दोनों को एकसाथ एयरपोर्ट पर डांस करते स्पाट
किया गया है। ऐसे में फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

दीपिका के साथ इस
रेस कृति सेनन का नाम भी काफी चर्चे में है। कार्तिक और कृति की जोड़ी में नजर आ
चुकी है। इसके अलावा दोनों बहुत जल्द शहजादा में भी साथ दिखाई देने वाले हैं।

आशिकी 3में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जेनिफर विंगेट का
नाम भी सामने आया था। लेकिन जेनिफर के नाम को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई पुष्टि
नहीं की है। लेकिन जेनिफर का नाम सामने आने के बाद फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।

कार्तिक आर्यन की
हीरोइन बनने के लिए एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी बेकरार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक
मेकर्स ने दिशा को आशिकी 3में लीड रोल के लिए
अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक दिशा ने फिल्म को लेकर हामी नहीं भरी है।

सारा अली खान और
कार्तिक आर्यन की रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि दोनों का अब
ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन फैन्स कार्तिक-सारा की जोड़ी को आशिकी 3में एक-साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में देखना
होगा कि फिल्म में सारा अली खान नजर आ सकती हैं या नहीं।

आशिकी 3में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जाह्नवी कपूर का
नाम भी सामने आ रहा है। कार्तिक और जाह्नवी ने अभी तक कोई फिल्म साथ नहीं की है, ऐसे में फैन्स दोनों को साथ देखना चाहते हैं।

नेशनल क्रश
रश्मिका मंदाना का नाम भी आशिकी 3के लिए सामने आ रहा है।
खबरों की मानें तो मेकर्स चाहते हैं कि रश्मिका आशिकी 3का हिस्सा बनें। हालांकि एक्ट्रेस और मेकर्स के बीच अभी बात बनती नजर नहीं आ
रही है।

वहीं, फिल्मी
गलियारों में ये भी खबर है कि आशिकी 3 में कार्तिक के अपोजिट कोई नया चेहरा भी नजर
आ सकता है। दरअसल फिल्म मेकर्स किसी नए चेहरे को लांच करने की भी सोच रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×