सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ दिखी दीपिका पादुकोण, मानसिक बिमारी को लेकर भावुक पोस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यहां एक चैरिटी डिनर में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
08:03 AM Jun 20, 2019 IST | Ujjwal Jain
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण धीरे धीरे एक इंटरनेशनल स्टार बनती जा रही है और उनकी फैन फॉलोविंग भी विश्व स्तर पर बढ़ रही है। विन डीज़ल के साथ फिल्म XXX : रिटर्न ऑफ़ सेंडर केज में भी दीपिका ने रोल निभाया था और उनके काम तारीफ भी हुई थी।
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने यहां एक चैरिटी डिनर में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सक्रिय दीपिका न्यूयॉर्क प्रेसबाइटेरियन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एन्ग्जाइटी यूथ सेंटर डिनर में शरीक हुई थीं।
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट गैब्रिएल जॉर्जियु ने इन दोनों सितारों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर में ‘पीकू’ स्टार एल्बर्टा फेरेट्टी पैंटसूट और बड़े झुमके पहने नजर आ रही हैं। वहीं, केंडल नारंगी रंग की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आ रही हैं।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मानसिक बीमारी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।
तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा, मानसिक बीमारी ने समाज के सामने कठिन चुनौती पेश की है, लेकिन बीमारी के साथ मेरे अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें से एक धैर्य है.. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जो सिखाई है वह है ‘उम्मीद’।
अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।
Advertisement