For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपिका पादुकोण ने इस वजह से ठुकराई थी कई फिल्में सामने आई वजह

07:00 AM Apr 28, 2024 IST | Tanveer Kaur
दीपिका पादुकोण ने इस वजह से ठुकराई थी कई फिल्में सामने आई वजह

बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. दीपिका को हिंदी सिनेमा में 17 साल हो चुके हैं. इतने साल के अंदर दीपिका 6 बड़ी फिल्मों को ठोकर मार चुकी हैं. जिसमें से दो फिल्में तो सलमान खान की ही थीं  हांलाकी , दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ कई हिट फिल्मों मे काम किया है ।

  • दीपिका ने गंगूबाई को रिजेक्ट किआ था रिजेक्ट
  • दीपिका ने सलमान की दो फिल्मो को किया था रिजेक्ट

दीपिका ने २ बार ठुकराई सलमान खान की फिल्में

दीपिका हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फीमेल हिट मीशन भी माना जाता है. अपने 17 साल के करियर में दीपिका ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बड़े पर्दे पर पेश की हैं. एक्ट्रेस की अदाकारी के लोग दीवाने हैं. अपने अब तक के करियर में दीपिका ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठोकर मारी है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि दीपिका ने किन फिल्मों को ठुकराया है.रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका ने गंगूबाई को रिजेक्ट किआ था आलिया भट्ट से पहले संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म दीपिका को ऑफर की थी. ये फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म रासलीला में दीपिका ने लीड रोल निभाया है. एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार भी ऑफर की गई थी. लेकिन वह इसे कर नहीं पाईं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा था कि काश वह इस फिल्म को कर पातीं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इम्तियाज अली ने इसे डायरेक्ट किया था. जब तक है जान शाहरुख़ खान की सबसे हिट फिल्म है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हिट रही है. शाहरुख की फिल्म जब तक है जान में अकीरा के किरदार के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह के चलते वह इसे नहीं कर पाईं और ये रोल अनुष्का शर्मा की झोली में जा गिरा.सुल्तान दीपिका पादुकोण को सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन माना जाता है कि एक्ट्रेस तब अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चल रही थीं. जिसके चलते उन्हें इस बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकराना पड़ा.दीपिका ने दो बार सलमान खान के साथ काम करने का मौका गंवाया है. उन्हें सुल्तान से पहले प्रेम रतन धन पायो में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन दीपिका ने इस रोल को भी ठुकरा दिया था. जिसके बाद ये पिक्चर सोनम कपूर को मिल गई थी.

 

शाहरुख़ खान संग शुरू किया था दीपिका ने अपनी एक्टिंग का सफर

आपको बतादे की दीपिका पादुकोण ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से करी थी पठान" दीपिका पादुकोण की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक है लोगो ने दीपिका के एक्शन अंदाज़ को काफी पसंद किया था वही हैप्पी न्यू ईयर के बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया। फिल्म में उन्होंने एक पाकिस्तानी जासूस एजेंट रुबाई का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके लुक और उनके एक्शन सीक्वेंस के लिए उन्हें काफी सराहना मिली। फिल्म में वह तब विवादों में भी घिर गईं जब कुछ गुटों ने बेशरम रंग गाने में उनके पहनावे को लेकर आपत्ति जताई गयी थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tanveer Kaur

View all posts

Advertisement
×