Deepika Padukone on Kalki 2: ‘Kalki 2’ से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने तोड़ी चुप्पी, लिखा-'18 सालों में पहला सबक सीखा..'
Deepika Padukone on Kalki 2: Kalki 2898 AD के सीक्वल से अप्रत्याशित रूप से बाहर निकलने के कुछ ही दिनों बाद, दीपिका पादुकोण ने कहानी का रुख मोड़ दिया है। शनिवार को, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग में अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसे कई लोग ऑनलाइन कल्कि से उनके जाने से जुड़े हालिया विवादों पर एक शालीन लेकिन तीखा जवाब मान रहे हैं। इस फिल्म से बाहर निकलने के कुछ समय के अंदर ही दीपिका ने शाहरुख खान संग किंग फिल्म की शूटिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। एक बार फिर से वे इंडस्ट्री में अपने लकी चार्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
Deepika Padukone on Kalki 2
दीपिका ने शेयर किया इमोशनल नोट
पिछले कुछ समय से कल्कि के मेकर्स की ओर से जैसे पोस्ट्स किए गए उससे ये साफ नजर आ रहा था कि दीपिका के साथ उनके टर्म्स एक ट्र्रैक पर आते नजर नहीं आ रहे थे। इसका नुकसान ये हुआ कि दीपिका के हाथ से एक बड़ी फिल्म छूट गई और कल्कि 2898 एडी ने अपनी लीड एक्ट्रेस को गंवा दिया। अभी इस बात को कन्फर्म हुए कुछ समय ही हुआ था कि एक्ट्रेस ने एक और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी और अपने फैंस के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी। साल 2025 की शुरुआत से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी। अब खुद दीपिका ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है और बता दिया है कि वे एक बार फिर से बॉलीवुड के किंग के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं।
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें शाहरुख खान उनका हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 18 साल पहले ओम शांति ओम फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे ये सिखाया था कि फिल्म की सक्सेस से ज्यादा जरूरी होता है एक फिल्म को बनाने का और उस फिल्म में लोगों के साथ काम करने का एक्सपीरियंस। मैं भी इस बात से काफी इत्तेफाक रखती हूं और इस बात को अपने जीवन में उतारती भी हूं। और यही कारण है कि हम एक बार फिर से वापस आए हैं शायद अपनी 6वीं फिल्म साथ में बना रहे हैं।
शाहरुख के साथ हिट है दीपिका की जोड़ी
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ही शाहरुख के साथ 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पठान’ और ‘जवान’ में भी काम किया है। दीपिका और शाहरुख की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आई है फिल्म सफल हुई है। अब सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘किंग’ में यह जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी।
मेकर्स ने बताई ये वजह
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस की पहली शर्त थी कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल के लिए उनकी फीस में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो। वहीं, एक्ट्रेस की दूसरी शर्त थी कि 7 घंटे की शिफ्ट हो। गौरतलब है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ एक VFX वाली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इतने कम समय में नहीं हो सकती है और कम टाइम में शूटिंग करने से फिल्म के बजट में भी इजाफा होगा। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
दीपिका के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स
घोषणा से यह भी पुष्टि हो गई है कि दीपिका सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किंग में शाहरुख के साथ फिर से काम करेंगी। फिल्म में सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे दमदार कलाकार भी शामिल हैं।
इस बीच, दीपिका एटली की आगामी एक्शन फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनय करने के लिए भी तैयार हैं, जो वर्तमान में AA22xA6 शीर्षक के तहत काम कर रही है।