For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश का नाम किया रोशन, प्रेजेंट करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

02:45 PM Feb 13, 2024 IST | Anjali Dahiya
दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश का नाम किया रोशन  प्रेजेंट करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ब्रेन विथ ब्यूटी हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है। दीपिका ने सिर्फ खूबसूरत, और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो काफी टैलेंटेड भी हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स और कातिलाना लुक के चलते दीपिका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में अपना बिखेर चुकी हैं। वहीं अब दीपिका एक बार फिर अपने टैलेंट के दमपर देश का मान बढ़ाने जा रही हैं।

  • बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ब्रेन विथ ब्यूटी हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है
  • वहीं  अब दीपिका एक बार फिर अपने टैलेंट के दमपर देश का मान बढ़ाने जा रही हैं

बाफ्टा अवार्ड में प्रेजेंटेटर होगी दीपिका

दरअसल, दीपिका पादुकोण 18 फरवरी को लंदन में आयोजित होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी। जी हां, दीपिका ने जिस तरह बीती साल ऑस्कर्स स्टेज पर बतौर प्रेजेंटर धामाका किया था, ठीक वैसे ही अब एक्ट्रेस बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 (ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवार्ड्स) में बतौर प्रेजेंटर जुड़ने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका , स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम, कैट ब्लैचेट, इंटरनेशनल स्टार सिंगर दुआ लीपा, लिली कॉलिंस, अडजोया अंदोहस ह्यूज ग्रैंट, एम्मा कॉरिन और गिलिन एंड्रसन को ज्वॉइन करेंगी। वहीं इस खबर के आने के बाद से ही दर्शकों में इस पुरस्कार के लाइव प्रसारण को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें, बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होगा। वहीं,  19 फरवरी को भारत में इसका प्रसारण होगा।

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

दीपिका के अलावा एडजोआ एंडोह, एंड्रयू स्कॉट, ब्रिस डलास हॉवर्ड, कैलम टर्नर, केट ब्लेंचेट, शिवेटल एजियोफोर, डेजी एडगर जोन्स, डैरिल मैककॉरमैक, डेविड बेकहम, डुआ लीपा, एम्मा कोरिन, एम्मा मैकी, जिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल, ह्यू ग्रांट, इदरिस एल्बा, इंदिरा वर्मा, जेम्स मार्टिन, जैक ओ कॉनेल, कीगन-माइकल के, किंग्सले बेन-एडीर, लिली कोलिंस, मरीसा एबेला, रिबेका फर्ग्युसन, शीला अतीम और टेलर रसेल अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे। अवॉर्ड समारोह का सीधा प्रसारण लायंसगेट प्ले ऐप पर किया जाएगा।

 ये अचीवमेंट्स भी अपने नाम कर चुकीं हैं दीपिका

वहीं इससे पहले दीपिका ने ऑस्कर अवार्ड्स 2023 में बतौर प्रजेंटर एंट्री ली था, जहां उन्होंने साउथ सिनेमा का मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड प्रेजेंट किया था। वहीं इसके अलावा हाल ही में साल के आखिरी में हुए एकेडमी म्यूजियम गाला में भी दीपिका पादुकोण शामिल हुईं थीं, जिसके बाद दीपिका पादुकोण 'एकेडमी म्यूजियम गाला’ में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में देखा जाएगा। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी।

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में देखा जाएगा। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×