Cannes Film Festival 2022 मे दिखा दीपिका पादुकोण का जलवा, रेड कार्पेट पर साड़ी पहन जमाई धाक
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर इस वक़्त सबकी नज़रे टिकी हुई है क्योकि पहली बार इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। अब इस मोस्ट अवेटेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात हो चुकी है। ऐसे में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के पहले ही दिन जिसने सबको अपना दीवाना बनाया वो थी दीपिका पादुकोण। जो बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नज़र आई वो भी भारतीय लिवाज़ में।
साथ ही दीपिका पादुकोण का कॉन्फिडेंस तो देखते ही बन रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगा। हम दुनिया में कहीं भी हो, यह सभी जगह है। और मैं इससे ज़्यादा सहमत नहीं हो सकती।’ कांस फिल्म फेस्टिवल से सामने आए दीपिका पादुकोण के नए लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके बारे में लिख रहे हैं। दीपिका का नया लुक लोगों का दिल जीत रहा है।