Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Cannes Film Festival 2022 मे दिखा दीपिका पादुकोण का जलवा, रेड कार्पेट पर साड़ी पहन जमाई धाक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर इस वक़्त सबकी नज़रे टिकी हुई है क्योकि पहली बार इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। अब इस मोस्ट अवेटेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात हो चुकी है। ऐसे में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के पहले ही दिन जिसने सबको अपना दीवाना बनाया वो थी दीपिका पादुकोण। जो बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नज़र आई वो भी भारतीय लिवाज़ में।

10:18 AM May 19, 2022 IST | Desk Team

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर इस वक़्त सबकी नज़रे टिकी हुई है क्योकि पहली बार इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। अब इस मोस्ट अवेटेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात हो चुकी है। ऐसे में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के पहले ही दिन जिसने सबको अपना दीवाना बनाया वो थी दीपिका पादुकोण। जो बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नज़र आई वो भी भारतीय लिवाज़ में।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर इस वक़्त सबकी नज़रे टिकी हुई है। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया भर से कई फिल्मों का प्रीमियर होता है। वहीं फेस्टिवल से कहीं ज्यादा लोगों को इसके रेड कारपेट का इंतजार रहता है क्योंकि रेड कारपेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे अपना जलवा बिखेरते हैं। वही इस बार ये फिल्म फेस्टिवल इंडिया के लिए बेहद ख़ास है, क्योकि पहली बार इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।
Advertisement
अब इस मोस्ट अवेटेड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात हो चुकी है। ऐसे में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के पहले ही दिन जिसने सबको अपना दीवाना बनाया वो थी दीपिका पादुकोण। जो बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नज़र आई वो भी भारतीय लिवाज़ में। ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के उनके लुक की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है। 
पहले दिन से ही दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस का रेड कारपेट पर जलवा बरकरार दिखा। दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई साड़ी में रेड कारपेट पर धांसू एंट्री मारी। 
इस काले और गोल्डन रंग की साड़ी में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती इस कदर निखरकर आई कि इवेंट की पूरी लाइमलाइट लूट गयी। दीपिका इस गोल्डन एंड ब्लैक साड़ी में काफी सुंदर लगी। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज से अपने लुक को निखारा। वही उनका मेकअप भी कमला था, जहां आंखों पर मोटे लाइनर ने उनके लुक पर चार चाँद लगा दिए। दीपिका ने अपना लुक कानों में हैवी इयररिंग, बालों का बन से पूरा किया। अपने ओवर ऑल लुक में दीपिका कहर ढा रही हैं।
  

साथ ही दीपिका पादुकोण का कॉन्फिडेंस तो देखते ही बन रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगा। हम दुनिया में कहीं भी हो, यह सभी जगह है। और मैं इससे ज़्यादा सहमत नहीं हो सकती।’ कांस फिल्म फेस्टिवल से सामने आए दीपिका पादुकोण के नए लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके बारे में लिख रहे हैं। दीपिका का नया लुक लोगों का दिल जीत रहा है।

Advertisement
Next Article