'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में दीपिका पादुकोण निभाएंगी ये किरदार, एक्ट्रेस के हिस्से आया आलिया से भी ज्यादा दमदार रोल
फिल्म’ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट में रिलीज होगी । 9 सितंबर को फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण पार्वती के किरदार में नजर आने वाली है । फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार काफी अहम होने वाला है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर
कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर
चर्चा में बने है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘शमशेरा’ के साथ ही रणबीर की एक और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ भी आने वाली है, जिसके चर्चे कम नहीं है। इस फिल्म में रियल लाइफ में जल्द पेरेंट बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि अभी से इसके दूसरे
पार्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ कुछ ही महीनों में रिलीज
होने वाली है। अभी से इस फिल्म के
दूसरे पार्ट की भी चर्चा होने लगी है। रिपोर्ट की मानें तो, रणबीर और आलिया की
फिल्म में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एंट्री होने जा रही है । दीपिका
पादुकोण इस फिल्म में कौन सा दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी , इसे लेकर भी अब
खबरें आने लगी है।
अयान मुखर्जी के
निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट में रिलीज होगी । 9 सितंबर को फिल्म
का पहला पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इसके साथ ही अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका
पादुकोण के किरदार के बारे में भी जानकारी सामने आने लगी है । माना जा रहा है कि दीपिका
पादुकोण ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2′ में पार्वती के किरदार में नजर आने वाली है । फिल्म
में दीपिका पादुकोण का किरदार काफी अहम होने वाला है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस
किरदार की एक झलक ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ में दर्शकों को देखने को मिलने
वाली है ।
सूत्रों की मानें तो, दीपिका पादुकोण ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले भाग में एक कैमियो रोल किया है जिसकी शूटिंग दीपिका पहले
की खत्म कर चुकी है । दीपिका के इस किरदार से फिल्म के मेकर्स फिल्म की कहानी को
एक पार्ट से दूसरे पार्ट तक लेकर जाने वाले है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट की मानें
तो, फिल्म के दूसरे पार्ट में महादेव के किरदार एक बड़े सुपरस्टार के नाम पर मुहर
लगी है । हालांकि उनके चेहरे का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
रणबीर कपूर और
आलिया भटट् की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ 9 सितंबर को
सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है । इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी को लोग बड़े पर्दे पर देखेंगे । इस फिल्म के ‘केसरिया’ गाने की झलक लोगों को
पहली ही देखने को मिल चुकी है। हाल ही में ‘केसरिया’ गाना पूरा रिलीज
किया गया जिसे भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है । अब तो बस 9 सितंबर को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है
।