Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Ram-Leela' ने बनाई Deepika-Ranveer की जोड़ी, ऐसे शुरू हुई Deepveer की लव स्टोरी

02:45 PM Nov 14, 2023 IST | Anjali Dahiya
Deepika- Ranveer Wedding Anniversary

Deepika- Ranveer Wedding Anniversary : Deepika Padukone और Ranveer Singh की जोड़ी फिल्मी जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं। इस जोड़ी को Deepveer के नाम से जाना जाता है। आज ही के दिन साल 2018 में Ranveer Singh और  Deepika Padukone शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। कपल ने एक नहीं दो रीति-रिवाज से शादी की थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले Ranveer -Deepika की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। तो आइये जानते हैं Deepveer की शादी की सालगिरह पर उनकी प्रेम कहानी के बारे में.....

Advertisement

ऐसे शुरू हुई 'दीपवीर' की लव स्टोरी

Deepika और Ranveer की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म 'रामलीला' के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। Ranveer Singh और Deepika Padukone की पहली मुलाकात डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali  के घर पर हुई थी। इसके बाद लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

2015 में की गुपचुप सगाई

हाल ही में, Karan Johar के रियलिटी चैट शो में Deepika Padukone और Ranveer Singh ने खुद से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाते नजर आए थे। कपल ने बताया, 'हम दोनों ने साल 2015 में गुपचुप सगाई कर ली थी'। रणवीर ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि वह किसी भी हालत में दीपिका को खोना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने बिना देर किए अपनी बहन और मां के साथ अभिनेत्री के लिए अंगूठी खरीदी और वैकेशन पर अचानक दीपिका को प्रपोज कर दिया था। रणवीर के प्रपोजल का दीपिका ने हां में जवाब दिया था।

Ranveer -Deepika की शादी को हुए पांच साल

Deepika Padukone और Ranveer Singh ने सात समंदर पार इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में दो रीति-रिवाज से शादी की थी। 14 नवंबर को कपल ने कोंकणी शादी की थी, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी मां की दी हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थीं। वहीं, 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी की, जिसमें दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था।

 

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article