सोशल मीडिया पर हिरण का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल, ऐसे मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हिरण का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा आईएफएस
10:09 AM Jan 03, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हिरण का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा आईएफएस के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते 2 जनवरी को पोस्ट किया था। इस वीडियो में हिरण गोल करते हुए नजर आ रहा है।
Advertisement
हिरण वीडियो में अपनी सींग से बॉल को गोल की तरफ ले जाते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही हिरण ने गोल किया वह खुशी से उछलने लग गया। सोशल मीडिया यूजर्स को हिरण का जश्न मनाने का तरीका बहुत अच्छा लग रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिरण गोल करने के बाद वापस जंगल में चला जाता है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भारतीय वन सेना के अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा, अपने लक्ष्य को प्राप्त करते वक्त खुश रहें। भले ही सामने कोई विरोधी न हो….।हिरण का यह फुटबॉल खेलते हुए वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 4 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। जबकि 600 से ज्यादा लाइक्स और 156 रि-ट्वििट्स इस वीडियो को मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा, नए साल पर सबसे खूबसूरत वीडियो देखा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, हिरण ने जिस तरह जश्न मनाया, उसको देखकर मजा आ गया। इसके सबक मिलता है छोटी-छोटी खुशियों का भी जश्न मनाना चाहिए।
Advertisement