W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

16 साल की नाबालिक लड़की ने मचाई WPL में धूम, दिल्ली ने इतना पैसा देकर अपने खेमे में शामिल

11:53 AM Nov 28, 2025 IST | Rahul Singh Karki
16 साल की नाबालिक लड़की ने मचाई wpl में धूम  दिल्ली ने इतना पैसा देकर अपने खेमे में शामिल
Deeya Yadav in WPL Auction

Deeya Yadav in WPL Auction: दिल्ली में 27 नवंबर को विमेंस प्रीमियर लीग के अपकमिंग सीजन का मेगा ऑक्शन (Women's Premier League Auction) आयोजित किया गया था। जहाँ दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 16 साल की खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर नया इतिहास रच दिया है। बात हो रही है हरियाणा की उभरती ओपनिंग बल्लेबाज दिया यादव की, जिन्हें पहली बार WPL में खेलने का बड़ा मौका मिला है।

Advertisement

ऑक्शन में बिकते ही उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, क्योंकि वो इस लीग में अब तक की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। जैसे आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल की उम्र में रिकॉर्ड बनाया था, ठीक वैसे ही अब दिया के पास भी कुछ बड़ा कर दिखाने का मौका है।

Advertisement

Deeya Yadav in WPL Auction: दिल्ली ने इतना रुपये में ख़रीदा

Deeya Yadav in WPL Auction
Deeya Yadav in WPL Auction

दिल्ली ने दिया यादव को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा। अनकैप्ड होने के बावजूद दिया को टीम ने अपना छठा खिलाड़ी चुना, जहां वो लौरा वॉल्वार्ट और स्नेह राणा जैसी अनुभवी क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगी।

Advertisement

दिया यादव अपनी आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी स्ट्रोक प्लेइंग और पावर हिटिंग ने कई अनुभवी गेंदबाजों को परेशान किया है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने वीमेंस अंडर-15 वनडे कप में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 124 रन ठोककर हर किसी का ध्यान खींचा था।

Deeya Yadav in WPL Auction
Deeya Yadav in WPL Auction

हाल ही में सीनियर वीमेंस इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में दिया नॉर्थ जोन की तरफ से खेलीं और 5 पारियों में 151 रन ठोके। उनका औसत 30.20 और स्ट्राइक रेट करीब 150 रहा। टूर्नामेंट में सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट के मामले में वो तीसरे नंबर पर थीं और चौके लगाने में दूसरे स्थान पर रहीं। टी20 करियर में दिया अब तक 19 पारियों में लगभग 40 की औसत से 590 रन बना चुकी हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

Also Read: Gambhir ने रोकने की कोशिश की थी पर वही थे Ashwin की Retirement का कारण : Ashwin ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×