Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड से हार : भारतीय टीम को बड़ा सबक

अफगानिस्तान के विरुद्ध भले ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और पूरे अंक अर्जित किये लेकिन जीत के रथ पर सवार कोहली की टीम की कुछ खामियां भी सामने आ गई थीं।

07:56 AM Jul 03, 2019 IST | Desk Team

अफगानिस्तान के विरुद्ध भले ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और पूरे अंक अर्जित किये लेकिन जीत के रथ पर सवार कोहली की टीम की कुछ खामियां भी सामने आ गई थीं।

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के विरुद्ध भले ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और पूरे अंक अर्जित किये लेकिन जीत के रथ पर सवार कोहली की टीम की कुछ खामियां भी सामने आ गई थीं। भारत ने जिस प्रकार आखरी ओवर  में जीत के साथ चैन की सांस ली, उसे देखते हुए यह तो साफ हो गया था कि टीम इंडिया अजेय नहीं है और इंग्लैंड ने यह साबित कर दिखाया। उसे जीत चाहिए थी और भारत के लिए सबक ज़रूरी था।
Advertisement
इंग्लैंड के हाथों हुई हार पर ज्यादा माथा पच्ची की जरूरत नहीं है। जो हुआ अच्छा हुआ। ऐसा इसलिए भी जरूरी था क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को अपनी खामियों पर नजर डालने और खुद का आकलन करने का मौका  सही समय पर मिल गया है। इस जीत से मेजबान को राहत मिली है तो भारत के लिए छुटपुट कमजोरियों को सुधारने और आत्म मंथन का वक्त है। इंग्लैंड को हर हाल में जीत की दरकार थी वरना एक और पराजय बाहर का रास्ता दिखा सकती थी। बेशक, जैसी जरूरत थी  दोनों  टीमें उसी अंदाज में खेलीं। 
मेजबान ने आखरी गेंद तक गंभीरता दिखाई तो भारतीय खिलाड़ियों को एक एक विकेट और रन के लिए जूझना पड़ा। खासकर, स्पिनर अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेले तो एक-दो को छोड़ बाकी बल्लेबाजों का लचर रवैया समझ नहीं आया। फिर भी जानकार और एक्सपर्ट कह रहे हैं कि सेमीफाइनल से पहले लगा झटका कोहली की टीम को होश में आने और अत्यधिक आत्मविश्वास से जगाने में मदद करेगा। 
भारतीय खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को फिर से रणनीति बनाने और हल्की-फुल्की खामियों को दूर करने में यह हार सबक का काम करेगी। देखना यह होगा कि हमारे खिलाड़ी कहाँ तक सीखते हैं क्योंकि आगे का रास्ता आसान नहीं होने वाला। कुल मिलाकर इंग्लैंड से मिली हार कई मायनों मे भारतीय टीम को सिखा कर गई है।  यह भी सही है कि कोहली की टीम का आत्मविश्वास डोला है।
(राजेंद्र सजवान)
Advertisement
Next Article