Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Defender Octa, 4 सेकेंड में 100 KMPH की रफ्तार, कीमत 2.79 करोड़

Defender Octa: 22 इंच व्हील्स और 240KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च

07:06 AM Mar 31, 2025 IST | Himanshu Negi

Defender Octa: 22 इंच व्हील्स और 240KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च

जगुआर लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी SUV Defender Octa लॉन्च की है, जो महज 4 सेकंड में 100 KMPH की रफ्तार पकड़ सकती है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ है और इसमें 22 इंच के बड़े व्हील्स, लग्जरी इंटीरियर और कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों के निर्माता Jaguar Land Rover ने अब एक और शानदार SUV Defender Octa को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह अबतक की सबसे दमदार डिफेंडर है जो महज 4 सेंकेड में ही 100KMPH की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस गाड़ी में नया डिजाइन, 22 इंच के बड़े व्हील्स, लग्जरी इंटिरियर सहित कई नए फीचर दिए गए है। कीमत की बात करें तो शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रखी गई है।

Advertisement

Defender Octa के फीचर

Defender Octa में कई नए फीचरों की भरमार है। इसमें नया बंपर, 1 मीटर तक पानी में चलने में सक्षम, 20 और 22 इंच के व्हील्स का विकल्प, आवाज बदलने के लिए क्वाड एग्जॉस्ट, फ्रंट सीट्स स्पोर्टस, 15 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, वेड सेंसिग फीचर और चार इंटीरियर थीम के विकल्प भी दिए गए है।

Defender Octa का इंजन

Defender Octa में 4.4 लीटर का ट्वीन टर्बो का दमदार इंजन दिया गया है। यह 635MM की पावर और 750 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस दमदार इंजन की टॉप स्पीड 240KMPH है और 0 से 100KMPH की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पूरा कर सकता है। साथ ही इसमें 4 व्हील ड्राईव, हील कंट्रोल और यह इंजन हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है।

Advertisement
Next Article