IPL2022(CSKvsKKR): पहले मैच में निकला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई का दम, कप्तान जडेजा ने बताई हार की वजह
शनिवार को मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम से IPL के 15वें सीजन की शुरुआत हुई जहाँ पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता के नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया
11:05 AM Mar 27, 2022 IST | Desk Team
शनिवार को मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम से IPL के 15वें सीजन की शुरुआत हुई जहाँ पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता के नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही जहाँ श्रेयस अय्यर ने कोलकाता के के लिए अपने पहले मैच को यादगार बनाया तो वहीं जड्डू को CSK की पहली बार कप्तानी करने का ज्यादा अच्छा अनुभव नहीं मिल पाया।
Advertisement
इस मैच में चेन्नई की बेहद धीमी बल्लेबाज़ी उनकी हार की बड़ी वजह रही। हालाँकि पूर्व कप्तान धोनी ने 38 बॉल में शानदार अर्धशतक लगा कर फैंस को खुश किया लेकिन बाकि का कोई भी टीममेट धोनी का साथ नहीं दे सका। लेकिन टीम के नए नवेले कप्तान जडेजा ने हार की वजह कुछ और ही बताई हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा ‘इस सीजन में ओस गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था और फिर दूसरी पारी में गेंद बैट पर अच्छी तरह से आ रही थी। हम खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। खास तौर पर ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की।’
आपको बता दें ब्रावो ने इस मैच में 20 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। मैच की बात करे तो टॉस जीत कर कोलकाता ने पहले गेंदबाज़ी की और चेन्नई को 20 ओवर में 131 रन पर रोक दिया। और इसके बाद आसानी से मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट खो कर 19 वें ओवर में ही लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
Advertisement