For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Defence: रक्षा मंत्री ने दिए Army को 2 हजार करोड़ रूपये की आधुनिक हथियार खरीदने की मंजूरी

02:38 PM Jun 25, 2025 IST | Shivangi Shandilya
defence  रक्षा मंत्री ने दिए army को 2 हजार करोड़ रूपये की आधुनिक हथियार खरीदने की मंजूरी
Army purchase modern weapons

भारत की रक्षा मंत्रालय ने सेना (Army) की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दो हजार करोड़ रूपये की रक्षा खरीद को मंजूरी दी है। यह रक्षा खरीद आपात अधिग्रहण व्यवस्था के तहत की जा रही है। इस रक्षा खरीद के जरिए 13 कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें सुरक्षाबलों के लिए आधुनकि हथियार और उपकरण खरीदे जाएंगे। जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे सुरक्षाबलों की क्षमता और बढ़ेगी।

लगभग 1981.90 करोड़ रूपये खर्च

बता दें कि इस रक्षा खरीद के लिए लगभग 1981.90 करोड़ रूपये खर्च होगी। जिसमें भारतीय सेना (Army) के लिए इंटीग्रेटेड सूरज सिस्टम डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन खरीदा जाएगा। इसके साथ ही लो लेवल लाइट वेट रेडियो, बहुत कम दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम जैसे लॉन्चर और मिसाइल आदि खरीदे जाएंगे। रक्षा मंत्रालय सेना की घुड़सवार सेना के लिए नाइट विजन आदि खरीदेगा।

यह खरीद क्यों महत्वपूर्ण है?

यह खरीद रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना (Army) को आधुनिक युद्ध के लिए आवश्यक उन्नत, पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकों से लैस करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है। आपातकालीन खरीद तंत्र, जिसका उपयोग पहले हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण प्राप्त करने के लिए किया जाता था, तत्काल क्षमता अंतराल को भरने और परिचालन रूप से महत्वपूर्ण संपत्तियों की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए केंद्रीय बना हुआ है।

ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियार का कमाल

22 अप्रैल 2025, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 से अधिक लोगों का नाम पूछकर मारा। ऐसे में भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर चलाया। जिसमें पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। (Army) इस दौरा पाक के 100 से अधिक आतंकी मारे गए।

also read: Shubhanshu Shukla: स्कूल से स्पेस स्टेशन तक, जानें भारत के लाल शुभांशु शुक्ला की पूरी कहानी

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×