टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नए आईफोन लांचिंग में ​हो सकती है देरी

आईफोन लांचिंग में देरी ​हो सकती है, क्योंकि ताईवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कॉ पर वायरसों ने हमला कर दिया, जो अनुबंध पर चिप बनाने वाली बसे बड़ी कंपनी है।

11:32 AM Aug 11, 2018 IST | Desk Team

आईफोन लांचिंग में देरी ​हो सकती है, क्योंकि ताईवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कॉ पर वायरसों ने हमला कर दिया, जो अनुबंध पर चिप बनाने वाली बसे बड़ी कंपनी है।

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल के अगले महीने लांच होने वाले आईफोन में देरी हो सकती है, क्योंकि ताईवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कॉ (टीएसएमसी) पर वायरसों ने हमला कर दिया है, जो अनुबंध पर चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। मीडिया रपटों के अनुसार, आईफोन्स के लिए चिप बनाने वाली टीएसएमसी को कंप्यूटर वायरस के प्रकोप का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि इससे चिप की आपूर्ति में देरी होगी तथा कंपनी का राजस्व भी प्रभावित हो सकता है।

अब आईफोन में नहीं होगा ‘3डी टच’ फीचर

साउथ चायना मार्निग पोस्ट की रपट में शुक्रवार को कहा गया है, यह घटना ऐसे समय घटित हुई है, जब एप्पल काफी संवेदनशील दौर से गुजर रही है, क्योंकि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका में 1000 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था और नए आईफोन के बहुप्रतीक्षित सालाना लांच की तैयारियों में जुटी है। टीएसएमसी की कंप्यूटर प्रणालियों में उस वक्त वन्नाक्राई रैनसमवेयर घुस गया, जब एक आपूर्तिकर्ता ने कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क में बिना वायरस स्कैन किए सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर दिया था। इस वायरस के कारण मशीन क्रैश होने लगी और लगातार रीबूट होने लगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article