For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: कल PM मोदी से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान कल शाम को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।सूत्रों के मुताबिक इस बीच वो अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर पीएम से चर्चा करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में अब राम मंदिर को लेकर भी हलचल तेज हो गई है।

01:35 PM Sep 04, 2023 IST | NAMITA DIXIT

Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान कल शाम को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।सूत्रों के मुताबिक इस बीच वो अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर पीएम से चर्चा करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में अब राम मंदिर को लेकर भी हलचल तेज हो गई है।

delhi  कल pm मोदी से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ  राम मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान कल शाम को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।सूत्रों के मुताबिक इस बीच वो अयोध्या  में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर पीएम से चर्चा करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में अब राम मंदिर को लेकर भी हलचल तेज हो गई है।
Advertisement
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान योगी पीएम मोदी को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम और उसकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं, इसके साथ ही उद्घाटन की तारीख को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हो सकती है।
देश भर के बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी
बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए देश भर के बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें, इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगाए जाएंगे जिन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर-घर लड्डू बांटे जाएंगे।
Advertisement
पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के हिसाब से तिथि का निर्धारण करेंगे
दरअसल, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी के महीने में होना है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की जाएगी।ट्रस्ट की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 21 से 24 जनवरी के बीच मंदिर का उद्घाटन किया जा सकता है, इसके लिए तारीखें भेज दी गई हैं, पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के हिसाब से तिथि का निर्धारण करेंगे।
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×