W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: आबकारी मामले में AAP ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली एक्साइज (आबकारी) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

07:16 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली एक्साइज (आबकारी) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

delhi  आबकारी मामले में aap ने तोड़ी चुप्पी  कहा   चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं
आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली एक्साइज (आबकारी) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।
cbi raids on manish sisodia, पत्रकारिता, समाजसेवा फिर सियासत में  डंका...यूपी के एक छोटे से गांव से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तक मनीष सिसोदिया  का सफर - manish ...
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि भाजपा के नेताओं ने मई-जून के महीने से यह बात कहनी शुरू कर दी थी कि तथाकथित एक्साइज के अंदर गड़बड़ हुई है और मनीष सिसोदिया जेल जाएंगे। सीबीआई- ईडी ने लगभग 500 अफसरों की टीम बनायी और 600 से अधिक जगहों पर छापे मारे। इस मामले में सीबीआई ने आरोपी नंबर 1 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बनाया था लेकिन अब चार्जशीट में आरोपी नंबर एक के स्थान पर मनीष सिसोदिया का नाम ही नहीं है। इसका मतलब है सीबीआई के छापे मारने, गवाहों के बयान लेने, लोगों को डरा धमका के सरकारी गवाह बनाने के बाद भी एक साक्ष्य नहीं मिला है।
manish sisodia cbi raids new excise policy lg vk saxena arvind kejriwal  corruption liquor license - मनीष सिसोदिया के घर क्यों पड़ा CBI का छापा,  क्या हैं आरोप; LG ने की थी
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चार्जशीट के अंदर श्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, ऐसी खबरें मीडिया से आयी है। इससे एक बात साबित होती है कि यह पूरा का पूरा केस फर्जी था और सारे आरोप नकली थे।भाजपा की सबसे बड़ समस्या यह है कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर इमानदार पार्टी है। इनको यह बात सहन नहीं हो रही। इतने दिनों की मेहनत के बाद भी सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला और चार्जशीट में श्री मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है।
उन्होंने दिल्ली के अंदर पिछले छह महीने में जहरीली राजनीति की और सुबह से शाम तक सिर्फ नकारात्मकता फैलाई। केंद, की भाजपा सरकार की सीबीआई ने दबाव में कई कोशिशों के बाद भी श्री मनीष सिसोदिया को चार्जशीट के अंदर आरोपी नहीं बनाया। मुझे लगता है कि इतिहास में पहली बार है कि आरोपी नंबर एक के खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं कर पाए।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×