देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Delhi में 400 के पार पंहुचा AQI, 2 डिग्री तक लुढ़का पारा
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ठंडी हवा का असर दिखने लगा है। अब इसके बावजूद धुंध में कमी न होना परेशानी बढ़ाने वाली है।दिल्ली में वायु प्रदूषण और मौसम को लेकर जानकारी मिली है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं, हवा चलने के बावजूद दिल्ली में धुंध का असर बुधवार को भी देखने को मिला। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था।
- Delhi में 400 के पार पंहुचा AQI
- 2 डिग्री तक लुढ़का पारा
- दिल्ली में दिखने लगा सर्दी का असर
आपको बता दें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। अशोक विहार में एक्यूआई 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया। यानि प्रदूषण का स्तर पिछले दो दिनों की तुलना में आज ज्यादा है।
The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Severe' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Ashok Vihar at 405, in Jahangirpuri at 428, in Major Dhyan Chand National Stadium at 404, in Dwarka Sector 8 at 403 pic.twitter.com/3ZnWTlysYj
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Delhi Air Pollution: नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक राजधानी के वायुमंडल में एक बार फिर से स्मॉग की मोटी परत जम गई है, जिससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हो रहा है। एक बार फिर दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है. मंगलवार को दिल्ली के पांच इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 या उससे ऊपर रहा। अगले तीन-चार दिन जहरीली हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।