Delhi Air Pollution: सीएम आतिशी ने ली हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली में इन चीजों के उपयोग पर लगी रोक
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में दिल्ली सरकार। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हाई लेवल मीटिंग की है। जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के पहले चरण को लागू करने का निर्देश दिया गया। पहले चरण में खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध, डीजल जनरेटर के उपयोग को सीमित करना और भोजनालयों में कोयले या जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। केंद्र के एयर पॉल्यूशन कंट्रोल पैनल ने इसे दिल्ली और आस पास के इलाकों में लागू करने का निर्देश दिया है।
प्रदूषण रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।
आज पर्यावरण मंत्री @AapKaGopalRai जी और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस सर्दी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाए।… https://t.co/FGXJG7e1yz
— Atishi (@AtishiAAP) October 15, 2024
बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से दिल्लीवासियों को कई तरह की फेफड़े और सांस संबंधी बीमारियों को झेलना पड़ता है। दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण सड़कों पर उड़ती धूल है। क्योंकि राजधानी दिल्ली में जर्जर हालत वाली सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती है तो उड़ती हुई धूल से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और यह प्रदूषण का एक बड़ा कारण भी है। बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, खांसी और अस्थमा पीड़ित व्यक्ति को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रदूषण से बुजुर्ग आदमी और महिला ज्यादा प्रभावित होती है।
प्रदूषण पर क्या बोले गोपाल राय
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जब हवा रुक जाती है, बारिश बंद हो जाती है और तापमान डाउन हो जाता है तो एक्यूआई का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। 200 से ऊपर 300 तक जब एक्यूआई का स्तर बढ़ता है तो ग्रैप-1 लागू किया जाता है।आज से इसे पूरे दिल्ली में लागू कर दिया गया है। हम धूल रोधी कार्यक्रम सात अक्टूबर से चला रहे हैं और इसे सख्ती से पालन किया जा रहा है। पुरानी गाड़ी को नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही कोयले की दुकानों पर रोक लगाई जाएगी। जनरेटर के उपयोग पर रोक है। इत्यादि अलग-अलग जो सोर्स हैं उसको नियंत्रित करने के लिए आज से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। हम इसको लेकर काफी सक्रियता से काम कर रहे हैं।
#WATCH | On implementation of GRAP Stage-I measures in Delhi-NCR to mitigate effects of air pollution, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "When AQI rises above 200, GRAP Stage-I is implemented. Under this, mainly dust mitigation measures are taken. We have given orders… pic.twitter.com/CwpJyS2E79
— ANI (@ANI) October 15, 2024
GRAP-1 के तहत और क्या पाबंदियां?
500 वर्ग मीटर या उससे ज़्यादा के आकार के निजी निर्माण और विध्वंस परियोजनाओं पर रोक
दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक यूनिट और थर्मल पावर प्लांटों पर कार्रवाई
पटाखों के उत्पादन, भंडारण, और बिक्री पर रोक
पुराने पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों पर सख्त निगरानी
सड़कों पर जमी धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव
खुले में कचरा जलाने पर रोक
भीड़भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफ़िक पुलिस की तैनाती
PUC के नियमों का सख्ती से पालन
कम से कम बिजली कटौती
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं