Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Delhi Airport Flight Disruption: 400 विमानों की थमी रफ्तार! दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, आखिर क्या है वजह?

02:56 PM Nov 07, 2025 IST | Amit Kumar
Delhi Airport Flight Disruption (source: social media)

Delhi Airport Flight Disruption: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आज यानी शुक्रवार को तकनीकी समस्या के कारण लगभग 400 से अधिक उड़ानों में देरी देखी गई है। यह समस्या एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम के लिए इस्तेमाल होने वाला ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में आई खराबी के कारण देखने को मिली।

यह सिस्टम एटीसी (ATC Software Glitch) को आवश्यक डेटा, उड़ान योजनाएं , ट्रैफिक कंट्रोल जानकारी आदि, स्वचालित रूप से भेजने में मदद करता है। इस सिस्टम में खराबी आने के कारण कंट्रोलर को मैन्युअल तौर पर काम करना पड़ा, जिससे प्रक्रिया धीमी हो गयी।

Advertisement
Delhi Airport Flight Disruption (source: social media)

Delhi Airport Flight Disruption: किस तरह की समस्या देखी गई?

इस समस्या के चलते, उड़ानों को सही समय पर मार्गदर्शन नहीं मिल पाया। कुछ एयरलाइनों ने बताया कि उनके यात्रियों को चेक-इन, बोर्डिंग या लेटरल बदलाव के दौरान असुविधा हुई। हवाई अड्डे की वेबसाइट पर बताया गया कि सुबह के समय में उड़ानों की देरी अब तक लगभग 53 मिनट तक हो चुकी थी, और धीरे-धीरे यह समय बढ़ा। ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 513 उड़ानें और शुक्रवार सुबह से ही 171 उड़ानें देरी से चल रही थीं।

Delhi Airport Flight Disruption (source: social media)

400 Flights Delayed: कौन-कौन प्रभावित हुए?

देश की प्रमुख एयरलाइनें जैसे IndiGo, Air India और SpiceJet ने बताया कि उनकी सेवाएं प्रभावित हुई थीं। यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ा और विमान परिचालन सामान्य से धीमे तरीके से हो रहा था। वहीं Airports Authority of India (एएआई) ने पुष्टि की कि समस्या का स्रोत एएमएसएस था। उन्होंने कहा कि उनकी तकनीकी टीम समस्या की जड़ तक पहुँचने और सिस्टम को फिर से सुचारु रूप से चलाने का प्रयास कर रही है।

Delhi Airport Flight Disruption (source: social media)

Delhi Airport Flight Delay: यात्रियों के लिए सलाह

हवाई अड्डे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डा पहुंचने  से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अपडेट कर लें। एयरलाइनों ने भी कहा है कि उनके कर्मचारी यात्रियों की सहायता में जुटे हुए हैं ताकि प्रभावित लोगों की असुविधा कम हो सके। बेहतर रहेगा कि बोर्डिंग समय से पहले एयरलाइन द्वारा भेजे गए मैसेज या ऐप नोटिफिकेशन चेक कर लें।

इस प्रकार, देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक पर तकनीकी खराबी के कारण परिचालन में समस्या आई थी। हालांकि समस्या के समाधान की ओर कदम उठाये जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों को देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा। हवाई अड्डा-प्राधिकरण एवं एयरलाइनों ने मिलकर स्थिति को जल्द काबू में लाने का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: Delhi Airport Flight Delay: 100 से अधिक उड़ानें हुई लेट, IGI एयरपोर्ट पर थमी रफ्तार, जानें  कैसै फेल हुए ATC सिस्टम

Advertisement
Next Article