दिल्ली : अस्पताल जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराई, बीएसएफ के दो जवानों की मौत
दिल्ली में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई
01:37 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team
देश की राजधानी दिल्ली में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमे दो जवानों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई।
Advertisement
शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हुई दुर्घटना
पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई।
बिहार और यूपी के रहने वाले थे दोनों जवान
अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है।
Advertisement