Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्लीः कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में दो गुना बढ़ी मरीजों की संख्या, जानिए कितने बचे हैं बैड

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना इजाफा देखने को मिला है। इस बात पर अधिकारियों ने कहा है कि इनमें अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किए जा रहे हैं।

06:39 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना इजाफा देखने को मिला है। इस बात पर अधिकारियों ने कहा है कि इनमें अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किए जा रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना इजाफा देखने को मिला है। इस बात पर अधिकारियों ने कहा है कि इनमें अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किए जा रहे हैं। वैसे तो कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि एवं अस्पतालों में रोगियों की भर्ती की संख्या डरावनी स्थिति में नहीं है लेकिन विशेषज्ञों ने मास्क लगाने तथा कोविड-उपयुक्त अन्य व्यवहार के पालन की आवश्यकता एक बार फिर जरूरी बताई है। 
Advertisement
जानिए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बैड का हाल 
दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 9,405 बिस्तरों में एक अगस्त को 307 (यानी 3.26 प्रतिशत) भरे थे। वहीं, दो अगस्त को यह बढ़कर 3.75 प्रतिशत और उसके अगले दिन चार फीसदी हो गई। उसके बाद अधिकतर दिन यह आंकड़ा बढ़ता ही रहा और 16 अगस्त को 6.24 प्रतिशत पर पहुंच गया। छह अगस्त को अस्पतालों में पांच प्रतिशत तथा 11 अगस्त को 5.97 प्रतिशत कोविड-19 बिस्तर भरे थे। बारह अगस्त को यह आंकड़ा 6.13 प्रतिशत था जो अगले दिन आंशिक रूप से घटकर 5.99 प्रतिशत हुआ। 14 अगस्त को यह 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गया तथा 15 अगस्त को 6.31 प्रतिशत रहा।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों में बड़ा इजाफ़ा 
शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और श्वास विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. विकास मौर्य ने कहा कि पिछले एक सप्ताह और उसके बाद उन्हें इस वायरल संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती में इजाफा नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मरीजों में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्हें कई अन्य गंभीर बीमारियां हैं तथा उनमें कुछ ने तो टीके भी नहीं लिये हैं। कुछ मरीजों को फेफड़े की परेशानियां हैं जिसका मतलब है कि उन्हें विषाणुरोधी उपचार एवं अन्य कोविड दवाइयों की जरूरत है।’’
पिछले सप्ताह और उसके बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गयीः डॉ. सुरेश कुमार 
सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने मौर्य की बात से सहमति जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह और उसके बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है। पहले हमारे यहां रोज चार से पांच मरीज आते थे लेकिन अब प्रति दिन आठ से दस मरीज आ रहे हैं।’’ मंगलवार को सरकार ने कहा कि अस्पतालों को सतर्क रखा गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से टीके की एहतियाती खुराक लेने की अपील की थी क्योंकि इससे सुनिश्चित होता है कि लोग इस वायरस के विरूद्ध अधिक सुरक्षित है।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘ अस्पतालों में भर्ती किये गये कोरोना मरीजों में 90 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जिन्होंने टीके की बस दो खुराक ली हैं। साथ ही, कोविड की तीसरी खुराक लेने के बाद महज दस प्रतिशत लोग कोरोना की चपेट में आये। इससे यह तो स्पष्ट है कि जिन्होंने एहतियाती खुराक ली है, वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं।’’
Advertisement
Next Article