दिल्ली विधानसभा ने सीडीएस रावत के निधन और वैष्णो देवी भगदड़ पीड़ितों के प्रति जताया शोक
सदन ने जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी शोक जताया है
01:02 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली विधानसभा ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य के एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर सोमवार को शोक जताया।सदन ने जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी शोक जताया है और घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। सदन के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा।
Advertisement
मंदिर में मची भगदड़ के ड्रोन 12 लोगों की हुई थी मौत
वैष्णो देवी मंदिर में नव वर्ष की भीड़ के दौरान दो समूहों में कथित झगड़े के बाद शनिवार तड़के मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य जख्मी हुए थे।जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की आठ दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। मंदिर हादसे पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement