Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 26 नाम शामिल हैं।
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 26 नाम शामिल हैं। मंगलवार को देर शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक आयोजित हुई, जहां 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। हालांकि, इनमें से 26 सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए, जबकि बाकी 9 सीटों पर फैसला अभी टाल दिया गया है। यह बैठक दिल्ली चुनावों को लेकर कांग्रेस की CEC द्वारा आयोजित दूसरी बैठक थी। दूसरी लिस्ट में जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी चुनाव लड़ेंगे। वहीं सीमापुरी से कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। pic.twitter.com/HoYUqYX01J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट में कुल 21 उम्मदीवारों के नाम की घोषणा की थी। इसमें पार्टी ने नरेला से अरुणा कुमारी, छतरपुर से राजिंदर तंवर बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलाई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा को टिकट दिया था।
वहीं इनके अलावा कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहदी को चुनावी मैदान में उतारा था।