Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली ने यूपी को चार विकेट से पीटा

NULL

12:22 PM Nov 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : कप्तान इशांत शर्मा (38 रन पर तीन विकेट) और नवदीप सैनी (46 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा (67 ) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को चार विकेट से हराकर छह अंक हासिल कर लिए।  दिल्ली ने यहाँ पालम मैदान में यूपी को सुबह दूसरी पारी में 229 रन पर निपटाया। यूपी ने सात विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया और पांच रन जोड़कर उसने शेष तीन विकेट गंवा दिए। दिल्ली को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला। दिल्ली ने 72: 1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

दिल्ली की टीम को इस जीत से छह अंक हासिल हुए और वह तीन मैचों में दूसरी जीत तथा 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। उन्मुक्त का विकेट गिरने के बाद राणा ने मिलिंद कुमार(नाबाद 26) के साथ चौथे विकेट के लिये 52 रन जोड़े। राणा 110 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुये। मिलिंद और रिषभ पंत फिर दिल्ली के स्कोर को 224 तक ले गये। दिल्ली जब जीत के नजदीक थी तो उसने सात रन के अंतराल में पंत और मनन शर्मा के विकेट  गंवा दिये।  पंत ने 34 गेंदों पर 26 रन में एक छक्का लगाया। मनन शर्मा चार रन ही बना सके। मिलिंद ने फिर गेंदबाजी हीरो सैनी के साथ दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मिलिंद ने 109 गेंदों पर नाबाद 48 रन में सात चौके लगाये। सैनी ने नाबाद 20 रन में तीन चौके और एक छक्का उड़ाया। यूपी के लिये अंकित राजपूत ने 61 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफ ने 20 रन पर दो विकेट लिये। दिल्ली को इस जीत से छह
अंक मिले।

यूपी यह मैच हार गयी लेकिन अक्षदीप नाथ को उनकी शतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। यूपी की चार मैचों में यह तीसरी हार है और वह एक अंक के साथ छठे स्थान पर है। उन्मुक्त का विकेट गिरने के बाद राणा ने मिलिंद कुमार(नाबाद 26) के साथ चौथे विकेट के लिये 52 रन जोड़े। राणा 110 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुये। मिलिंद और रिषभ पंत फिर दिल्ली के स्कोर को 224 तक ले गये।

दिल्ली जब जीत के नजदीक थी तो उसने सात रन के अंतराल में पंत और मनन शर्मा के विकेट गंवा दिये। पंत ने 34 गेंदों पर 26 रन में एक छक्का लगाया। मनन शर्मा चार रन ही बना सके। मिलिंद ने फिर गेंदबाजी हीरो सैनी के साथ दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।  मिलिंद ने 109 गेंदों पर नाबाद 48 रन में सात चौके लगाये। सैनी ने नाबाद 20 रन में तीन चौके और एक छक्का उड़ाया। यूपी के लिये अंकित राजपूत ने 61 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफ ने 20 रन पर दो विकेट लिये। दिल्ली को इस जीत से छह अंक मिले।  यूपी यह मैच हार गयी लेकिन अक्षदीप नाथ को उनकी शतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। यूपी की चार मैचों में यह तीसरी हार है और वह एक अंक के साथ छठे स्थान पर है।

Advertisement
Advertisement
Next Article