
दिल्ली में एमसीड़ी चुनाव से पहले आम आदमी व बीजेपी ने एक -दूसरे के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी शुरू हो गयी हैं। आज ओखला लैंडफिल साइट को लेकर भाजपा व आप के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंच गए। केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ को बीजेपी के भष्ट्राचार का पहाड़ बताया , तो वही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एमसीडी ने कूडे को हटाने का बेहतरीन काम किया , लेकिन दिल्ली सरकार ने इसमें कोई सहयोग नहीं दिया।
लैंड फिल साइट पर केजरीवाल के आने का विरोध


आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देख बीजेपी के कार्यकर्ता भी सड़को पर उतर गए। बीजेपी के कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित होकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके आने का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के दायरे को देख दिल्ली पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे।
दुर्गेश पाठक बोलें - कूडें का नाम लेने पर बीजेपी पार्टी से निकाल देंगी
आम आदमी पार्टी के विधायक व एमसीडी चुनाव प्रभारी ने कहा कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को धमकी दी हैं कि वह अगर कूडें के बारे में सवाल खड़े करेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।