Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली: MCD चुनाव पर भाजपा की रणनीति, BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा- संविदा शिक्षकों को करेंगे नियमित

चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो निगम में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षकों को नियमित करने की नीति बनाई जाएगी।

04:30 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team

चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो निगम में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षकों को नियमित करने की नीति बनाई जाएगी।

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने है जिसमें  भारतीय जनता पार्टी से लकेर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए हर तरह संभवत प्रयाय कर रही है और 10 वादों का सूत्रीय घोषणापत्र जारी कर चुके है। भाजपा दिल्ली के प्रमुख आदेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भाजपा एमसीडी में फिर आई तो नगर निगम में कर रहे कई सालों से कार्यरत शिक्षिकों को पूर्ण रूप से नियमित कर दिया जाएगा।  
Advertisement
एमसीडी चुनाव में जीते तो कर देंगे यह सब- दिल्ली भाजपा 
आपकों बता दें कि रविवार को दिल्ली शिक्षक परिषद निगम निकाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के चुनाव जीतते ही संविदा शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ता फिर से शुरू कर दिया जाएगा।गुप्ता ने कहा, ‘मंहगाई भत्ता के साथ-साथ भाजपा अगले 100 दिनों में उन्हें नियमित करने की नीति भी लाएगी।’ इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे।
भाजपा ने एमसीडी को लेकर कही यह बड़ी बात 
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने औपचारिक रूप से प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और संविदा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि पार्टी उन्हें चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करेगी।दिल्ली शिक्षक परिषद निगम के सदस्य सोनू कुमार ने कहा कि 20 साल से अधिक समय से कार्यरत संविदा शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा दी जानी चाहिए।भाजपा ने कहा कि सहकारिता में आते ही वे इस सुविधा को फिर से शुरू कर देंगे।
Advertisement
Next Article