Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पति कंधार प्लेन हाई जैक का मास्टरमाइंड खुद है डॉक्टर, दिल्ली ब्लास्ट में शामिल डॉ शाहीना का पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन!

05:29 PM Nov 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Delhi Blast Case

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी नेटवर्क का नया और खतरनाक चेहरा जैश-ए-मोहम्मद का महिला विंग. सुरक्षा एजेंसियों ने फ़रदीवाद से अरेस्ट डॉक्टर शाहीना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। खबर है कि शाहीना जैश महिला विंग की हेड है। शुरुआती जांच से पता चला है कि डॉ. शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला शाखा, "जमात-उल-मोमिनीन" का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था। सूत्रों के अनुसार, शाहीन की भूमिका भारत में महिलाओं की भर्ती, उनका ब्रेनवॉश और एक सक्रिय नेटवर्क स्थापित करना था।

jess lady commander: पाकिस्तान से ख़ास लगाव

Advertisement
Delhi Blast Case (credit-sm)

बताया जा रहा है कि शाहीना सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहती है। इसी के जरिये वह इस नेटवर्क को धीरे-धीरे विस्तार कर रही थी। इस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मिल रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि शाहीना अक्सर पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर्स से संपर्क में थी.

Dr Shaheen Shahid: पति है कंधार विमान हाई जैक का मास्टरमाइंड

खुफिया सूत्रों के अनुसार, शाहीन को यह मिशन किसी और ने नहीं बल्कि सादिया अजहर ने सौंपा था, जो जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन और संगठन के महिला विंग की प्रमुख मानी जाती है। सादिया के पति यूसुफ अजहर वही आतंकवादी हैं, जिन्होंने कंधार विमान अपहरण की साजिश रची थी।

अब सुरक्षा एजेंसियां डॉ. शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया संपर्कों और संभावित सहयोगियों की गहराई से जांच कर रही हैं। यह खुलासा इस बात की ओर संकेत करता है कि जैश भारत में महिलाओं को आतंक के नए चेहरे के रूप में इस्तेमाल करने की साजिश रच रहा था।

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

Delhi Red Fort Blast (credit-sm)

दिल्ली के लाल किले पर हुए कार बम विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस पुलवामा में डॉ. उमर के पिता से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों का दावा है कि फिदायीन हमले के आरोपी डॉ. उमर ने खुद को उड़ा लिया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Live: डॉ. उमर का भाई, मां–बाप हिरासत में; डॉ. शाहीन जैश महिला विंग की हेड

Advertisement
Next Article