देवरिया के शिवा दिल्ली ब्लास्ट में बुरी तरह घायल, एकलौता चिराग, पिता गुजर चुके मां को कैंसर; ये है पूरी कहानी
Delhi blast victims Shiva story: दिल्ली के लाल किले इलाके में सोमवार शाम हुई कार बम विस्फोट की घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं घायलों की संख्या 25 है. इसी बीच एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आई है। बम धमाके में देवरिया (भलुअनी) के शिवा जायसवाल बुरी तरह से घायल हैं।
शिवा अपने गर्व का एकलौते बेटे हैं। उनकी माता कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी माता कैंसर से पीड़ित हैं और पिता का पहले ही निधन हो चुका है। शिवा एक कपड़ा व्यापारी है। 9 नवंबर की रात वो दिल्ली आए थे। परिवार को उनके घायल होने की खबर टीवी न्यूज़ से मिली, जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Delhi blast news: परिवार में मचा हड़कंप

बता दें कि शिवा के घायल होने की खबर से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। शिवा घर का एकलौता बेटा हैं। उनकी चार बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं। शिवा के पिता नहीं हैं और माता जी को गंभीर कैंसर की बिमारी है। शिवा बीजेपी से जुड़े हुए हैं। शिवा के घर वालों ने बताया है कि भाई 9 नवंवर की रात दिल्ली व्यवसाय के सिलसिले में गए थे. शिवा कपड़े की दूकान चलाते है और कपड़े की खरीद के लिए वो दिल्ली आए थे।
Delhi blast victims Shiva story: शिवा अस्पताल में भर्ती

शिवा के परिजनों ने आगे बताया कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब भाई बाजार में खरीदारी कर रहे थे। उनकी एक बहन दिल्ली में ही रहती है
खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमें में हैं। घर के लोग तुरंत दिल्ली के लिए निकल गए हैं। फिलहाल, शिवा अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना शिवा के परिवार के लिए बड़ी मुशीबत लेकर आई है क्योंकि उनके माता को कैंसर हैं और पिता पहले ही जा चुके हैं।
Delhi blast latest update: चलती कार में विस्फोट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटनास्थल पर जांच जारी है। लाल किला इलाका दिल्ली के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। शाम के समय यहाँ काफ़ी भीड़भाड़ रहती है, स्थानीय बाज़ारों में चहल-पहल रहती है और बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं। इस घटना में अब तक 12 मौतें हुई है जबकि घायलों की संख्या 25 है.
ये भी पढ़ें: Delhi Blast Live: ‘षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा’, Delhi Blast पर PM मोदी की दो टूक

Join Channel