W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देवरिया के शिवा दिल्ली ब्लास्ट में बुरी तरह घायल, एकलौता चिराग, पिता गुजर चुके मां को कैंसर; ये है पूरी कहानी

12:38 PM Nov 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
देवरिया के शिवा दिल्ली ब्लास्ट में बुरी तरह घायल  एकलौता चिराग  पिता गुजर चुके मां को कैंसर  ये है पूरी कहानी
Delhi blast victims Shiva story
Advertisement

Delhi blast victims Shiva story: दिल्ली के लाल किले इलाके में सोमवार शाम हुई कार बम विस्फोट की घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं घायलों की संख्या 25 है. इसी बीच एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आई है। बम धमाके में देवरिया (भलुअनी) के शिवा जायसवाल बुरी तरह से घायल हैं।

शिवा अपने गर्व का एकलौते बेटे हैं। उनकी माता कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी माता कैंसर से पीड़ित हैं और पिता का पहले ही निधन हो चुका है। शिवा एक कपड़ा व्यापारी है। 9 नवंबर की रात वो दिल्ली आए थे। परिवार को उनके घायल होने की खबर टीवी न्यूज़ से मिली, जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Delhi blast news: परिवार में मचा हड़कंप

Delhi blast news
Delhi blast news (credit-sm)

बता दें कि शिवा के घायल होने की खबर से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। शिवा घर का एकलौता बेटा हैं। उनकी चार बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं। शिवा के पिता नहीं हैं और माता जी को गंभीर कैंसर की बिमारी है। शिवा बीजेपी से जुड़े हुए हैं। शिवा के घर वालों ने बताया है कि भाई 9 नवंवर की रात दिल्ली व्यवसाय के सिलसिले में गए थे. शिवा कपड़े की दूकान चलाते है और कपड़े की खरीद के लिए वो दिल्ली आए थे।

Delhi blast victims Shiva story: शिवा अस्पताल में भर्ती

Delhi blast news (credit-sm)
Delhi blast news (credit-sm)

शिवा के परिजनों ने आगे बताया कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब भाई बाजार में खरीदारी कर रहे थे। उनकी एक बहन दिल्ली में ही रहती है
खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमें में हैं। घर के लोग तुरंत दिल्ली के लिए निकल गए हैं। फिलहाल, शिवा अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना शिवा के परिवार के लिए बड़ी मुशीबत लेकर आई है क्योंकि उनके माता को कैंसर हैं और पिता पहले ही जा चुके हैं।

Delhi blast latest update: चलती कार में विस्फोट

Delhi blast latest update
Delhi blast latest update (credit-sm)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटनास्थल पर जांच जारी है। लाल किला इलाका दिल्ली के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। शाम के समय यहाँ काफ़ी भीड़भाड़ रहती है, स्थानीय बाज़ारों में चहल-पहल रहती है और बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं। इस घटना में अब तक 12 मौतें हुई है जबकि घायलों की संख्या 25 है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Live: ‘षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा’, Delhi Blast पर PM मोदी की दो टूक

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×